सिणधरी, सिवाना, बालोतरा में स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा

IMG-20150819-WA0157बाड़मेर / जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने
बुधवार को सिणधरी बालोतरा और सिवाना पंचायत समितियों का सघन निरिक्षण कर
योजनाओ के क्रियान्विति के साथ स्वच्छ भारत मिशन को लेकर समीक्षा की वाही
क्षेत्रीय विधायक हमीर सिंह भायल के साथ विकास कार्यो को लेकर व्यापक
चर्चा की। बैठको में विकास अधिकारी और ग्राम सेवक उपस्थित थे ,

मुख्य कार्युाकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने बालोतरा सिणधरी और सिवाना
के पंचायत समितियों में समीक्षा करते हुए कहा की स्वच्छ भारत मिशन योजना
महत्वकांक्षी योजना हे इसके क्रियान्विति में किसी प्रकार की कोताही
बर्दास्त नही की जाएगी ,उन्होंने कहा की समस्त ग्राम पंचायतो में स्वच्छ
भारत मिशन के तहत अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए ,उन्होंने
स्पष्ट कहा की स्वच्छ भारत मिशन के योजना ही नही एक मिशन हे जिसे गंभीरता
से लेकर सभी अधिकारी और ग्राम सेवक जुट जाए ,उन्होंने जिला परिषद की
समस्त योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की ,उन्होंने कहा की फिल्ड स्टाफ के
प्रयासों के कारन अभी बाड़मेर जिला प्रथम पांच में आया हैं ,हमारा लक्ष्य
राजस्थान में प्रथम नंबर पर आने का होना चाहिए ,

बिरदा ने विभिन स्थानो पर चल रहे विकास कार्यो का भी अवलोकन किया तथा
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल के साथ विकास कार्यो को लेकर ख़ास चर्चा की।
chandan bhati

error: Content is protected !!