दूसरी देष स्तरीय सीनियर नाईन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता, जो कि दिनांक 23 से 25 अगस्त 2015 को देवास (मध्यप्रदेश) में आयोजित होगी, में राजस्थान टीम भाग लेगी।
यह जानकारी देते हुए परमेश्वर लाल कटारिया ने बताया की राजस्थान टीम का कप्तान रोहित कुमार को चुना गया। टीम इस प्रकार हैः- अभय, प्रवीण, शुभम कुमार, नरेश, अजय शर्मा, भवानी सिंह, नगेन्द्र सिंह राठौड, उमेश, नरेन्द्र सिंह, अश्विनी, राहुल, पिन्टू, किशन, रतनेश टीम मैनेजर धर्माराम मेघवाल, टीम कोच प्रकाश जांगिड सीकर होंगे। विद्या भारती पब्लिक स्कूल, तोदी नगर, सीकर में पढने वाले छात्र नगेन्द्र सिंह राठौड को राज्य स्तरीय टीम में चयन होने पर विद्यालय परिवार, अभिभावक व छात्रो ने बहुत ही प्रसन्नता जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। फुटबॉल कोच प्रकाश जांगीड ने बताया की उनके चुनी गई राज्य स्तरीय टीम में सीकर से एक मात्र छात्र नगेन्द्र सिंह राठौड का चयन हुआ है।

har kisi ko junun ki jrurt h jiske pas jajba or junun ho to bhut upr ja skta h