ग्रामीणों ने लिया संकल्प-हिवरे बाजार जैसा बनाएंगे तासोल को

ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार का दौरा
326 Piplantriराजसमन्द, 24 अगस्त। करीब दो दशक पहले ही अपनी ग्राम पंचायत हिवरे बाजार को निर्मल और आदर्श पंचायत बनाकर देश ही नहीं विदेशों तक ख्याति प्राप्त करने एवं मिसाल पेश करने वाले जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार ने अपने 20 सदस्यीय दल के साथ सांसद आदर्श ग्राम पंचायत तासोल एवं निर्मल ग्राम पंचायत पिपलांत्री का दौरा किया। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पंवार ने एक ओर जहां अपनी पंचायत में हुए विकास कार्यो से जुड़े अपने प्रायोगिक अनुभव साझा किए वहीं तासोल को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में ठोस सुझाव भी पेश किए।
पोपट राव पंवार अपने दल के साथ तासोल पहुंचे। दल ने तासोल में पिपलांत्री जलग्रहण कमेटी अध्यक्ष श्याम सुन्दर पालीवाल की प्रेरणा से मालरा भैरूजी क्षेत्र में वृहद स्तर पर चल रहे बीज एवं पौधरोपण कार्य का अवलोकन किया। वहां पथरीले भू-भाग तथा काफी उंची पहाड़ियों पर दूर-दूर तक किए जा रहे बीज व पौधरोपण को देखकर पंवार ने प्रशंसा की तथा पौधरोपण के सम्बन्ध में मौके पर ही अपने सुझाव दिए। वहां उन्होंने मनरेगा के तहत कार्य कर रही महिला श्रमिकों से रूबरू होते हुए पौधरोपण तथा कृषि, पशुपालन आदि के नवीन तौर-तरीके बताए। इसके बाद दल तासोल ग्राम पंचायत भवन पहुंचा जहां सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा में स्थानीय सरपंच अनुराधा वैष्णव, उप सरपंच रामदास वैष्णव, सचिव करण सिंह, रोजगार सहायक हीरालाल पूर्बिया, राष्ट्रीय युवा अवार्डी गुलाब सालवी आदि ने पंवार सहित पूरे दल का इकलई पहनाकर स्वागत किया। प्रारम्भ में पिपलांत्री जलग्रहण कमेटी अध्यक्ष पालीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए हिवरे बाजार ग्राम पंचायत एवं गांव, समाज और देश को समर्पित पंवार के जीवन बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। यहां पंवार ने ग्रामीणों को अपनी हिवरे बाजार पंचायत में 27 वर्ष पूर्व उनके सरपंच बनने से पहले के हालात एवं इसके बाद उनके द्वारा विकास की दिशा में किए गए प्रयासों तथा मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराया।
सभा में पंवार ने बताया कि उनके गांव में रोजगार, शिक्षा, सामुदायिक व व्यक्तिगत स्वच्छता, कृषि, पेयजल, सिंचाई, पशुपालन सहित सभी क्षेत्रों में अप्रत्याशित कार्य हुए है। आज पूरे गांव में कहीं कचरा-गंदगी तो दूर रास्ते में पेड़ का एक पत्ता तक नहीं दिखता। सभी लोग पूर्ण आत्मनिर्भर है। गांव में न कोई बीपीएल है और न ही पेंशन, आवास अथवा किसी प्रकार की सरकारी योजना से सहायता ली जाती है। लोग अपने बलबूते ही सब कुछ करते है क्योंकि सब लोग वर्तमान में आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक और वैचारिक स्तर पर इतने सक्षम हो चुके है कि उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं है। गांव में शत प्रतिशत घरों में शौचालय दशक पूर्व ही बन चुके है और सभी लोगों ने शौचालय स्वयं के खर्च पर बनाए है। आज पूरे गांव में एलपीजी व बायोगैस सुविधा है तथा लकड़ी से जलने वाला चूल्हा उपयोग नहीं लिया जाता। एक भी पेड़ नहीं कटता है और काटने की जरूरत हो तो ग्राम सभा ही निर्णय करती है। गांव से जुड़ी हर समस्या और मसले पर ग्राम सभा का निर्णय ही सर्वोपरी होता है। एक भी मुकदमा नहीं होता और न ही चोरी होती है। यह तक बताया कि गांव में एक मच्छर तक नजर नहीं आता और सब लोग स्वस्थ है तथा कोई गरीब नहीं है। यह सब जानकर न सिर्फ तासोल ग्रामवासी बल्कि सांसद राठौड़ ने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए काफी सराहना की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इतनी बड़ी शख्सियत का तासोल में आगमन हुआ है। हम सभी को हिवरे बाजार पंचायत तथा पोपट राव पंवार व उनकी टीम से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। सांसद ने कहा कि हम सब मिल कर अपने गांव को हिवरे बाजार की तरह आदर्श बनाएंगे। सरपंच अनुराधा वैष्णव सहित ग्रामवासियों ने संकल्प व्यक्त किया कि वे गांव को सुन्दर, स्वच्छ और आदर्श बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। यही नहीं मौके पर कई ग्रामीणों ने अपने घरों में सरकारी मदद लिए बगैर शौचालय बनाने की घोषणा की। सभा में रायपुर पाली से आए मूलसिंह हाड़ा तथा पंवार की टीम के सदस्यों ने भी विचार रखे।
पिपलांत्री में गतिविधियां देख हुए आह्लादित
दल के साथ पंवार पिपलांत्री की सरहद पर विकसित चारागाह स्थल पहुंचे जहां पिपलांत्री जलग्रहण कमेटी अध्यक्ष व पूर्व सरपंच श्याम सुन्दर पालीवाल, सचिव भंवरसिंह सिसोदिया आदि ने उनका तिलक व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने चारागाह क्षेत्र का भ्रमण कर यहां उगे विभिन्न प्रजातियों के छाया, फलदार तथा औषधीय पौधे और पेड़ देखे। कमेटी अध्यक्ष पालीवाल ने उन्हें पिपलांत्री की दस वर्षो की विकास यात्रा से अवगत कराया तथा कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से वर्षो से चल रहे साझा प्रयासों से यह सब सम्भव हो पाया है। दल ने पहाड़ियों पर डम्पिंग यार्ड में किया गया पौधरोपण देख सराहना की। इसके बाद दल गांव के उस छोर पर दुर्गम पहाड़ियों पर पहुंचा जहां जलग्रहण, मनरेगा सहित विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत विकसित चारागाह क्षेत्र तथा वहां किए पौधरोपण को देखा। कमेटी अध्यक्ष पालीवाल ने वहां किए गए बीज व पौधरोपण के अलावा पहाड़ियों के मध्य दर्रो व दुर्गम स्थानों पर बनाए गए चेकडेम, एनीकट आदि दिखाए तो पोपट राव पवार व अन्य लोग आश्चर्यचकित हो गए। दल ने अरण्य संसद में बैठ कर गांव में सामुदायिक स्वच्छता, सफाई, सड़क, पेयजल, शिक्षा आदि के बारे में जानकारी ली। दल ने प्रदेश में सबसे पहले बने हाइटैक पंचायत भवन, एलोवीरा प्रोसेसिंग प्लांट, प्राथमिक विद्यालय में मैरी गो राउण्ड आदि गतिविधियां भी देखी। पंवार ने पौधरोपण भी किया। यहां उन्होंने कमेटी अध्यक्ष पालीवाल के साथ अपने अनुभव व नवीन तकनीक के बारे में विचार साझा भी किए।
ये है पोपट राव पंवार
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित हिवरे बाजार ग्राम पंचायत में 27 वर्ष पूर्व सरपंच बने, तब से लगातार इस पद पर बने हुए है। अन्ना हजारे की रालेगण सिद्धि के समान ही हिवरे बाजार को इन्होंने विकसित और आत्मनिर्भर बनाया। रालेगण सिद्धि से 40-50 किलोमीटर दूर ही हिवरे बाजार पंचायत है। पंवार वर्तमान में भारत सरकार की राष्ट्रीय भूजल एवं जल संरक्षण कमेटी तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कमेटी के सदस्य है जबकि महाराष्ट्र की राज्य स्तरीय आदर्श ग्राम कमेटी के अध्यक्ष पद पर आसीन है। राष्ट्रपति से सम्मानित पंवार ने महानरेगा योजना के प्रारूप निर्माण में भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सिंचाई के क्षेत्र में बनने जा रही राष्ट्रीय योजना में भी भागीदारी निभा रहे है। देश ही नहीं बल्कि अनेक देशों में जलग्रहण, पर्यावरण, कृषि, सिंचाई जैसे विषयों पर बतौर विषय विशेषज्ञ भागीदारी कर चुके है।
फोटो
1 तासोल में चल रहे बीज व पौधरोपण का अवलोकन करते सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार।
2 तासोल में पौधरोपण स्थल पर मनरेगा श्रमिक महिलाओं से बात करते सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार।
3 तासोल में सभा में बोलते सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार एवं मंचासीन सांसद व अन्य।
4 तासोल में सभा में मौजूद ग्रामवासी।
5 तासोल में सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार व उनके साथ आए लोगों से चर्चा करते सांसद हरिओमसिंह राठौड़।
6 पिपलांत्री में पौधरोपण करते सामाजिक कार्यकर्ता पोपट राव पंवार।

error: Content is protected !!