जीएसएस उड़ा रहा हैं नियमों की धज्जियां

मुख्य सड़क की जमीन पर अतिक्रमण
Photo-1-लखन सालवी- कोशीथल। जीएसएस (ग्राम सेवा सहकारी समिति) द्वारा मुख्य सड़क की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा हैं। कोशीथल से गलवा जाने वाली मुुख्य सड़क के दायीं ओर सहकारी समिति का भवन बना हुआ हैं। पिछले एक हफ्ते से जीएसएस द्वारा भवन के चारदिवारी का कार्य करवाया जा रहा हैं। पंचायतीराज अधिनियम के नियम 161 (घ) के अनुसार जिला सड़कों व गांव सड़कों की मध्य रेखा से पचास फुट की दूरी तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता हैं। वहीं ग्राम पंचायत भी इससे कम पर पट्टा जारी नहीं कर सकती और ना ही संनिर्माण के लिए एनओसी दे सकती हैं। लेकिन कोशीथल की जीएसएस व ग्राम पंचायत द्वारा पंचायतीराज नियमों की खुलकर अवहेलना की जा रही हैं।
ग्राम पंचायत के नाक के नीचे अतिक्रमण हो रहा हैं
नाक के नीचे वाला कथन यहां सटीक साबित हो रहा हैं। जीएसएस का भवन ग्राम पंचायत कार्यालय के ठीक सामने स्थित हैं। सड़क के पास बनाई जा रही दिवार ग्राम पंचायत कार्यालय से साफ नजर आती हैं लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य नहीं रूकवाया गया हैं और ना ही जीएसएस को नोटिस के जरिए सूचित किया हैं।
ग्रामीण प्यार चन्द सालवी ने बताया कि इस बारे में आज ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दी गई। इससे पूर्व 30 अगस्त को राजस्थान सम्पर्क पर भी शिकायत दर्ज करवाई गईं लेकिन निर्माण नहीं रूकवाया गया।
पंचायत ने जारी किया फर्जी पट्टा
ग्राम पंचायत ने 05 मार्च 2013 को जीएसएस को फर्जी तरीके से पट्टा जारी कर दिया। सड़क की ओर से 121 फीट की लम्बाई का पट्टा जारी कर दिया जबकि मौके पर 121 फीट जमीन नहीं हैं।
‘‘मुझे कोई शिकायत नहीं मिली हैं, पट्टे के बारे में भी मुझे कोई जानकारी नहीं हैं। शिकायत मिलने पर ग्राम सेवा सहकारी समिति को नोटिस दिया जाएगा।‘‘ – अय्यूब खान, सचिव ग्राम पंचायत-कोशीथल
इस बाबत मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी, मैं तो मौके पर नहीं जा पाया लेकिन एसडीओ साहब मौके पर गए थे। मैं सोमवार को जानकारी दे पाऊंगा। – विरेन्द्र चौरे, विकास अधिकारी- सहाड़ा

error: Content is protected !!