वात्सल्य सहयोग-एक पवित्र संकल्प से जुड़े सांसद राठौड़

निराश्रित बालक बालिकाओं के लिए एक रुपया प्रतिदिन का दान
a2राजसमन्द। निराश्रित बालक-बालिकाओं के लिए एक रुपया प्रतिदिन के दान के प्रकल्प ‘वात्सल्य सहयोग-एक पवित्र संकल्प’ से जुड़ते हुए सांसद राठौड़ ने कहा की वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी ऋतम्भरा जी की यह योजना अपने आप में अनूठी और अचंभित करने वाली हे, एक रुपया बहुत अल्प राशि हे लेकिन छोटी छोटी राशि को मिलाकर एक बहुत बड़ा कार्य साधा जा सकता हे। सांसद राठौड़ ने कहा की दान की ऐसी योजनाओं से जुड़ने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
वात्सल्य सहयोग-एक पवित्र संकल्प योजना के संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की परम शक्ति पीठ और वात्सल्य ग्राम वृन्दावन के तत्वाधान में निराश्रित बालक-बालिकाओं के सहायतार्थ ‘वात्सल्य सहयोग-एक पवित्र संकल्प’ जेसी योजना राजसमन्द के साथ ही पुरे देश भर में शुरू की गई हे। वात्सल्य परिवार ने दान के इस प्रकल्प से जुड़ने के लिए राजसमन्द के सांसद हरिओम सिंह राठौड़ से भी सम्पर्क किया एँव देश भर में चल रहे इस प्रकल्प की जानकारी दी, जिस पर सांसद राठौड़ ने स्वयम् के साथ पुरे अपने पुरे परिवार को इस योजना में सम्मिलित करने की सहमति दी। इस अवसर पर वात्सल्य परिवार के प्रवीण नन्दवाना, राकेश गौड़, धीरज पालीवाल , हेमेन्द्र खत्री, कैलाश माली, बंशीलाल खटीक, राजेंद्र अग्रवाल, नीरज शर्मा, गोपाल कृष्ण सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!