एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

abp1. चुनाव आयोग ने बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी. बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर, तीसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर, चौथे चरण का मतदान 01 नवंबर और पांचवें चरण का मतदान 05 नवंबर को होगा. मतगणना 08 नवंबर को होगी. http://bit.ly/1NhZYwe

2. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी बिल पर कांग्रेस का विरोध गैर-जिम्मेदाराना है. बिल रोकने से देश को नुकसान हो सकता है. भारत में लोकसभा ही जनमत का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें मेनिफेस्टो का समर्थन भी निहित है. राज्यसभा पर ये बात उतनी लागू नहीं होती, क्योंकि उसका चुनाव अलग प्रक्रिया से होता है. वैसे, वहां भी संख्या हमारे पक्ष में है. अगर आप उन पार्टियों के सांसदों की संख्या को जोड़ें जिन्होंने लोकसभा में जीएसटी का समर्थन किया है, तो राज्यसभा में भी हमारे पास दो तिहाई बहुमत हो जाएगा. http://bit.ly/1UGYtbx

3. कल से शुरू होने जा रहे विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों में लगे विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने विवादास्पद बयान दे दिया है. पूर्व जनरल ने कहा कि कुछ लोगों को लग रहा है कि हम तो जाते थे, खाते थे, दारू पीते थे, आलेख पढ़ते थे और चले आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या स्थानीय साहित्यकारों की अनदेखी हो रही है. इस बयान की आडियो रिकार्डिंग है. साहित्यकारों ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. http://bit.ly/1XKXCLg

4. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया गया है. महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ ही केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता बेसिक का 118 प्रतिशत हो जायेगा. बिहार चुनावों की तारीखों की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले यह ऐलान किया गया है. हालांकि, मजदूर संगठनों ने पीएम मोदी से अपील की थी कि महंगाई को देखते हुए कम से कम 7 प्रतिशत डीए में इजाफा किया जा रहा था. बढ़ोत्तरी से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 55 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा.http://bit.ly/1iwMJwD

5. आज दुनिया की नंबर वन जाइन्ट टेक कंपनी एप्पल इस साल के अपने ट्रेडमार्क गैजेट्स को दुनिया के सामने लाएगी. ये इवेंट सैन फ्रांसिस्को में 10 PST बजे (भारतीय समय के मुताबिक करीब रात 10 बजे) लॉन्च होगा. पिछले साल सितंबर में भी एपल ने अपनी स्मार्टवॉच को दुनिया के सामने लाया था. कंपनी आज iPhone 6S और 6S Plus, Apple tv , iOS 9 और watchOS 2, iPad लॉन्च कर सकती है. http://bit.ly/1L1kWiO

मुंबई में हुई सबसे महंगी डील, बिड़ला ने 425 करोड़ में खरीदा सपनों का महल.http://bit.ly/1Mb5pyv जानें- किस सीट पर कब होगा चुनाव? http://bit.ly/1hX3WhY SPECIAL: बिहार में असली ट्विस्ट अभी बाकी है! http://bit.ly/1Q0V9qu अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट www.abpnews.in पर आएं.

राकेश भट्ट
प्रभारी अजमेर संभाग

error: Content is protected !!