भक्ति में तर्क का कोई स्थान नही होता- सांसद राठौड़

जेतारण विधानसभा में बाबा रामदेव मेले का उद्घाटन
IMG_0427राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की भक्ति में तर्क का कोई स्थान नही होता हे। बाबा रामदेव जन जन के आस्था के केंद्र थे, हे और हमेशा ही रहेंगे। इनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को आमजन आज भी याद करता हे और सदियों तक याद रखेगा। राठौड़ ने कहा की रामदेव मेला आस्था और विश्वास का ही प्रतिक हे की हर वर्ष यँहा सैंकड़ों और हजारों की संख्या में जातरू यँहा पेदल चलकर आते हैं। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ पाली जिले के जेतारण विधानसभा के रायपुर पंचायत समीति के बिराटिया खुर्द ग्राम में हर वर्ष की तरह लगने वाले बाबा रामदेव मेले के उद्घाटन अवसर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह में बोलते हुए पंचायत राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा की आने वाले समय में दर्शनार्थियों के लिए और ज्यादा सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
ज्ञात रहे की भादवी बीज को बाबा रामदेव के रूणेचा में लगने वाले मेले के बाद जेतारण विधानसभा का यह दूसरा ऐसा बड़ा मेला हे जिसमे हजारों की संख्या स्त्री पुरुष शिरकत करते हे। कार्यक्रम में आमजन के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात सांसद राठौड़ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिल कर जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

error: Content is protected !!