दिग्गज करेंगे फोटो जर्नलिज्म पर बात

एमएनआईटी के प्रभा भवन ऑडिटोरियम में 1 अक्टूबर को आयोजित होगी
सेमिनार, देश-दुनिया के साथ प्रदेश के ख्यातिनाम फोटो जर्नलिस्ट एवं
संपादक-पत्रकार करेंगे स्टूडेंट्स से संवाद

JPS 1जयपुर। इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी की ओर से शहर के विभिन्न
कॉलेजेज-स्कूल और फोटो कला में रुचि रखने चाले लोगों के लिए एक अक्टूबर
को जेएलएन मार्ग स्थित प्रभा भवन ऑडिटोरियम, एमएनआईटी में एक दिवसीय
जयपुर फोटो जर्नलिज्म सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक
प्रीति जोशी ने बताया कि इस सेमिनार को प्रदेश के साथ ही देश-दुनिया के
फोटो जर्नलिस्ट और नामचीन पत्रकार संबोधित करेंगे। विभिन्न सत्रों में
आयोजित होने वाली इस सेमिनार के मुख्य वक्ता मीडिया फॉर चेंज तथा
सीएसडीएस के पब्लिक्स एंड पॉलिटिक्स प्रोग्राम्स के निदेशक विपुल मुद्गल,
राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रिंसीपल ओएसडी अरिजीत
बैनर्जी, द वायर के फाउंडर एडिटर और भारतीय-अमेरिकन पत्रकार सिद्धार्थ
वरदराजन, फॉच्र्यून मैगजीन के इंडिया के फोटो एडिटर बंदीप सिंह, इंडिया
टुडे के असिस्टेंट एडिटर रोहित परिहार, नामचीन जर्नलिस्ट सतीश पेंडनेकर
और फोटो जर्नलिस्ट प्रशांत पंजीर होंगे।
वहीं प्रदेश से भी विभिन्न संपादक-पत्रकार और अन्य क्षेत्रों के
दिग्गज भी इस सेमिनार को संबोधित करेंगे। इनमें दैनिक भास्कर, राजस्थान
के संपादक लक्ष्मी प्रसाद पंत, दैनिक नवज्योति के स्थानीय संपादक महेश
शर्मा, हिंदुस्तान टाइम्स, राजस्थान के संपादक राकेश गोस्वामी, मीडिया
दिग्गज एवं विश्लेषक कमल दीक्षित, एसएमएस कॉलेज के असिस्टेंट
सुपरिटेंडेंट डॉ. अजीत सिंह और फोटो जर्नलिज्म की पीएचडी स्कॉलर सी.पी.
रश्मि प्रमुख हैं।
जोशी ने बताया कि सेमिनार में बंदीप सिंह का करीब एक घंटे का फोटो
प्रेजेंटेशन होगा, जिसमे उनके द्वारा लिए गए गए बेहतरीन न्यूज फोटो दिखाए
जाएंगे। इसी तरह प्रशांत पंजीर का भी फोटो प्रेजेंटेशन होगा, जिसमें वे
एक बढ़कर एक फोटो प्रजेंट करेंगे। सेमिनार में पत्रकारिता और फोटो
पत्रकारिता से जुड़े दिग्गजों के अलावा इस क्षेत्र के स्टूडेंट्स भी भाग
लेंगे। सेमिनार का उद्देश्य फोटो पत्रकारिता में रुचि रखने वालों का इस
क्षेत्र के दिग्गजों से संवाद स्थापित कराने के अलावा उन्हें इस क्षेत्र
की बारीकियों से भी रू-ब-रू कराना है। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक वंडर
सीमेंट हैं। सेमिनार में एंट्री नि:शुल्क रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
प्रीति जोशी, कार्यक्रम समन्वयक
+91 9649939888

Imagine Photo Journalist Society
[email protected]
www.imaginephotojournalists.org
+91-9649939888, Preety Joshi
+91-9414129141, www.pdiwakar.org, Purushottam Diwakar

error: Content is protected !!