राजस्थानी भाषा के साथ पर्यटन सरंक्षण का काम करेंगे युवा

IMG-20151012-WA0103बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर की अहम बैठक समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में डाक बंगलो में आयोजित की ,बैठक में पुरुषोत्तम खत्री गुडाल ,चुन्नी लाल खत्री ,नरेश देव सारण ,अखेदान बारहट ,मदन बारुपाल ,डॉ हरपाल राव ,रमेश कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,स्वरुप सिंह भाटी ,जितेंद्र फुलवारिया विजय कुमार शर्मा ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,

बैठक में चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता हैं ,आंदोलन की रूप रेखा जल्द तय कर एक बार फिर राज्य स्तर पर अभियान छेड़ा जाएगा ,उन्होंने युवाओ से राजस्थानी भाषा समिति से जुड़ने का आह्वान किया उन्होंने कहा की युवा इसके माधयम से मायड़ भूमि की सेवा का बेहतर अवसर पा सकेंगे ,

बैठक को सम्बोधित करते हुए गुडाल होटल के मालिक पुरुषोत्तम खत्री ने कहा की राजस्थानी भाषा और संस्कृति के सरंक्षण के कलिये युवाओ की उपस्थिति सुखद हैं ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग को राजस्थानी भाषा ,संस्कृति ,इतिहास के सरंक्षण के साथ पर्यटन को भी बचने में अहम योगदान देना होगा ,

बैठक को डॉ हरपल सिंह राव ,चुनी;लाल खत्री ,अखेदान बारहट ,मदन बारुपाल ने भी सम्बोधित किया ,

बैठक में तय किया की इस माह के अंतिम सप्ताह में समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले के राजस्थानी भाषा प्रेमियों के साथ साहित्यकारों ,पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को भी आमंत्रित किया जाएगा ,बैठक का सञ्चालन रमेश कड़वासरा ने किया ,
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
7568297777

error: Content is protected !!