मंत्री किरण पर संघठन तोड़ने का आरोप

भाजपा के कुरज मण्डल चुनाव में भी लगे मनमानी के आरोप
kiranराजसमन्द। भाजपा में हो रहे संघठन चुनावो में एक और मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पी एच ई डी मंत्री किरण माहेश्वरी और जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा को निशाने पर लिया हे। पूर्व जिला परिषद् सदस्य और मण्डल महामन्त्री प्रकाश खेरोदिया ने ईमेल के माध्यम से राष्ट्रिय मंत्री अमित शाह और प्रदेश के चुनाव प्रभारी को भेजे पत्र में लिखा की इस बार के संघठन चुनाव में पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को धूलधूसरित किया जा रहा हे और ये सब पी एच ई डी मंत्री किरण माहेश्वरी और जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के इशारो पर हो रहा हे। चुनाव अधिकारी बन कर आये सत्यप्रकाश काबरा मंत्री के हाथों की कठपुतली हे। गुपचुप तरीके से कराये जा रहे चुनाव से पूर्व हमने चुनाव अधिकारी से 14 अक्टूबर को बूथ के कार्यकर्ताओं की सूचि मांगी थी लेकिन न तो सूचि उपलब्ध कराई और न ही प्रकाशित की। अच्छा होता ऐसे चुनाव की जगह मण्डल अध्यक्ष को मनोनीत ही कर देते। राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह को लिखे पत्र में कहा की समय रहते संघठन को बचाने का प्रयास करे अन्यथा कांग्रेस परिपाटी पर चल रही भाजपा की मंत्री किरण माहेश्वरी पार्टी को कँही का नही छोड़ेगी।
खेरोदिया ने यह भी लिखा की वर्ष 2009 से पूर्व राजसमन्द भाजपा में एक जुटता थी लेकिन जब से किरण माहेश्वरी आई हे पार्टी के दो फाड़ हो गए हे। अतिमहत्वाकांशी मंत्री ने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को परेशान करके रख दिया हे। 13 अक्टूबर को राजसमन्द मण्डल के भाजपा नेताओं ने हो रहे संघठन चुनाव के तोर तरीक़ों के विरुद्ध प्रेस वार्ता के जरिये आगाह किया था लेकिन तानाशाही रवैया अपना रहे मंत्री और जिला अध्यक्ष के कान पर जूं तक नही रेंगी हे।

error: Content is protected !!