गौ सेवा आत्मा की शुद्धि का मन्त्र – सांसद राठौड़

IMG_1047राजसमन्द। सांसद और प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की गौ सेवा आत्मा के शुद्धिकरण का मन्त्र हे लेकिन सिर्फ गौ सेवा का दिखावा करना ‘मे’ और ‘अहं’ की पुष्टि को दर्शाता हे। धार्मिक ग्रंथों में गाय को हमारी माता का दर्जा दिया गया हे इसलिए हर व्यक्ति का दायित्व बनता हे की गौ सेवा को अपना कर्तव्य समझे और प्रत्येक घर में गौ पालन हो। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रातः 8 बजे मेड़ता विधानसभा की पंचायत गोटण के कबीर पंथी आश्रम मे मारवाड़ गौ सेवा सन्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए सांसद राठौड़ ने कहा की घर में गायपालन करने से आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन होता हे जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक हे। वंही दूसरी और गौ पालन में आर्थिक लाभ भी निहित होता हे। कार्यक्रम में सीकर के सांसद सुमेधानंद स्वामी, संत निर्मल दास महाराज सहित कई संत और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व कबीर पंथी आश्रम में सांसद राठौड़ और सांसद सुमेधानन्द स्वामी ने आश्रम का अवलोकन किया।

error: Content is protected !!