राजपूत युवा संगठन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

विधायक जैन ने की पांच लाख की घोषणा
badmer newsबाडमेर। राजपूत युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बांकसिंह महाबार के नेतृत्व में पिछले दो वर्षो से द्रोपदी का चीर बना महाबार चौराये पर स्थित पाबूजी सर्कल के कार्य को लेकर उनका कार्य ष्षीघ्र करवाने के लिए विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष बांकसिंह महाबार ने बताया पाबूजी सर्कल का कार्य दौ वर्षो से अधूरा पड़ा है और नेताओं द्वारा अधूरे कार्य काम में उद्घाटन करके छोड़ दिया गया है। न तो पाबूजी की मूर्ति लगी और न ही कार्य पूरा हुआ। इस चौराहे पर ध्यान देकर कार्य शुरू किया जावें जिला मिडिया प्रभारी सहदेव सिंह खारा ने बताया कि सर्कल की हाईवे से उॅंचाई कम हेाने के कारण पानी का भराव रहता है इसकी उॅंचाई बढाई जाए। कार्यकर्ताओं को आष्वासन देते हुए विधायक मेवाराम जैन ने अपने कोटे से पंाच लाख रूपये की घोषणा से अतिषिघ्र सर्कल कार्य पूरा करने को कहा इस मौके पर महामंत्री तनवीरसिंह फोगेरा, उपाध्यक्ष युवराज सिंह आटी, तहसील अध्यक्ष बाबूसिंह उण्डखा, समुन्द्रसिंह आगौर, गिड़ा अध्यक्ष भवानीसिंह कानोड़, सह प्रभारी महेन्द्रसिंह मुनाबाव, तहसील उपाध्यक्ष गोपालसिंह कवास, उगमसिंह विषाला, रायसिंह आकोड़ा, हठेंिसह हाथमा, देवीसिंह उण्डखा एवं समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
सहदेवसिंह खारा
जिला मिडिया प्रभारी
मो. 9649411880

error: Content is protected !!