नाडी प्रकरण की पुनः जांच व एक्सईएन को हटाने की मांग

badmer newsबाड़मेर। सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर की बैठक जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगांव एवं ग्रामसेवक संघ के जिलाध्यक्ष तनदान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला प्रवक्ता हिन्दुसिंह तामलोर ने बताया कि सरपंच संघ, ग्रामसेवक संघ, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संघ की बैठक ग्राम पंचायत बिषाला की नाडी खुदाई मामले को लेकर बैठक हुई बैठक के पष्चात संघ द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ग्राम पंचायत बिषाला की नाडी खुदाई मामले की तुरंत प्रभाव से लेखा एवं सक्षम तकनीकी अधिकारी की समिति द्वारा पुनः मुल्याकन करवाकर जांच की मांग की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उगमसिंह राणीगांव ने कहा कि दिनांक 20.03.2016 से पहले महानरेगा में सामग्री क्रय हेतू निविदा आमंत्रित नहीं की जाये ताकि सरकार के स्तर पर इस हेतू चल रही प्रक्रिया का निर्णय आने पर उसके अनुसार कार्यवाही की जा सकें।
ग्रामसेवक संघ के मंत्री मूलाराम पूनिया ने कहा कि बीएसआर दरों के संषोधन में यंत्रों के किराये की दर डीजल रहित निर्धारित की करने की बात कही।
बायतु सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानराम बेनिवाल ने कहा कि बाबुलाल सेठिया एक्सईएन महानरेगा का प्रारम्भ से ही ग्राम पंचायतों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। अतः तुरन्त प्रभाव से स्थानान्तरण किया जावें, जिला प्रषासन ग्राम पंचायतों के कार्यो मंे धरातल पर आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महानरेगा/अन्य योजनाओं का संचालन किया जावें।
सरपंच संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक समस्याओं का समाधान कर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में महानरेगा योजना तथा सामाजिक अंकेक्षण ग्रामसभाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रषासन बाड़मेर की होगी।
इस दौरान बिषाला सरपंच लीला देवी, कानसिंह भाटी, नाथूराम जांगिड़, कमलसिंह खारिया, बागाराम पटेल, गौकुलराम जांगिड़, लक्ष्मण सुथार, हैराजराम सऊ, डालूराम उण्डखा, घेवरचंद जैन सुरा, जितेन्द्रसिंह मुगड़ा, भाखरसिंह सोढा, पताराम चौधरी, मोहमद, पृथ्वीराजसिंह असाड़ी, रणजीत कुमार जयपाल, मूलाराम, इस्माईल खां, डूंगराराम, मगाराम गोदारा, बाबूलाल मेगवाल, अमरे खां, मनोहरसिंह राजबेेरा, आईदानराम सेंवर, गणपतसिंह राठौड़, हठेसिंह जैसिन्धर, ठाकरारम सिणधरी, समुन्द्रसिंह फोगेरा, लक्ष्मण जाखड़, गोविन्दसिंह सिवाना, चन्द्रप्रकाष, गणपतसिंह, डूंगराराम काकड़, ओमप्रकाष जांगिड़, तेजपाल चारण, दिलिप कुमार, गुमानसिंह, नरेन्द्रसिंह, श्यामसुन्दर, स्वरूपसिंह, नरपतसिंह, उमेदाराम बृजवाल, हनुमानराम, भंवरलाल, लखनदान, वीरमाराम जांगिड़, खुमाराम, गोकलराम जांगिड़, मगसिंह राजपुरोहित, हनुमानराम चौधरी, प्रागाराम, फजल खां, हड़ातराम, डालूराम चौधरी, मनिष कुमार जैन, वकील खां,मस्तराम मीणा, योगेन्द्रसिंह, गिरीराज मीणा, प्रकाष खत्री, आरिफ खां, देवेन्द्र कुमार, मुकेष तंवर, शंकराराम चौहान, मोहमद रईस, दिनेष कुमार भील, सहित सरपंच, ग्रामसेवक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, आपरेटर, सहायक ग्रामसेवक, एलडीसी उपस्थित रहे।
हिन्दूंिसह तामलोर
जिला प्रवक्ता
सरपंच संघ, जिला बाड़मेर

error: Content is protected !!