विशिष्ठ परियोजनाओं में गति लाने के लिए बैठक सम्पन्न

kiranजयपुर, 29 फरवरी। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को प्रदेश भर में चल रही विशिष्ठ परियोजनाओं के बेहतर समन्वय और अटकी हुई अंतरविभागीय स्वीकृतियों के निस्तारण के लिए लोक निर्माण, विद्युत, वन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग आॅथिरीटी के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें इन विभागोें से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शासन सचिवालय में आयोजित इस बैठक में सभी परियोजनाओं की प्रकरण वाइज चर्चा की गई और उनके निस्तारण के संबंध में चर्चा कर रास्ता निकाला गया। इस दौरान चंबल-भीलवाड़ा प्रोजेक्ट, टोंक उनियारा, देवली प्रथम और द्वितीय निवाई पेयजल योजना, बस्सी पेयजल योजना, नर्बदा ईआर प्रोजेक्ट, पालड़ी भीनमाल, नर्मदा शिवरामसर प्रोजेक्ट, जैसलमेर प्रोजेक्ट सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्रीमती माहेश्वरी ने लोक निर्माण, विद्युत, वन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग आॅथिरीटी के अधिकारियों को विभागों से संबंधित सभी स्वीकृतियों को शीघ्र जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर पेयजल योजनाएं पूरी होंगी तो आमजन को समय पर पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी मोहान्ति, सचिव श्री सुबीर कुमार सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!