ओडीएफ ग्राम पंचायत सुहावा, सरवीना व तारागढ का विशेष दल द्वारा अवलोकन

ग्राम पंचायत सुहावा में विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश देते विशेष दल के सदस्य
ग्राम पंचायत सुहावा में विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश देते विशेष दल के सदस्य
ब्यावर, 29 फरवरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की खुले में शौच से मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायत सुहावा, सरवीना व तारागढ का भीलवाडा से आए विशेष दल ने अवलोकन कर शौचालय निर्माण के कार्याें का भौतिक सत्यापन किया।
जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री दिनेश वर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच की बुराई से मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायत सुहावा, सरवीना व तारागढ में भीलवाडा से आये 6 सदस्यीय दल ने शौचालय निर्माण के कार्यों का भौतिक सत्यापन व अवलोकन किया गया। दल ने 27 व 28 फरवरी को उक्त तीनों ग्राम पंचायतों के गांवों में घर-घर में शौचालय निर्माण, शौचालय के नियमित उपयोग, विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालय की स्थिति आदि का भौतिक निरीक्षण किया। टीम द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट जिला कलक्टर अजमेर को प्रेषित की जाएगी।
ग्रामसेवक सुहावा प्रदीप गर्ग ने बताया कि विशेष दल के सदस्यों ने ग्राम पंचायत सुहावा में खुले स्थानों पर प्रातःकाल भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया कि ग्रामवासी खुले मंे शौच के लिए नही जा रहे है। दल द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्र आदि स्थानों पर भ्रमण कर शौचालय व स्वच्छता संबंधी अवलोकन किया गया। इस मौके पर सरपंच श्री कैलाश तडदिया, उपप्रधान श्री पदमसिंह चैहान, वार्डपंच आदि ने विशेष दल के सदस्यों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत में हुए कार्याें, गौरव यात्रा एवं स्वच्छता के प्रति आई जनजागृति के बारे में जानकारी दी।
सरवीना व तारागढ में भी किया निरीक्षण
भीलवाडा से आये विशेष दल ने ग्राम पंचायत सरवीना व तारागढ में भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्याें का भौतिक सत्यापन किया। सरपंच तारागढ प्रेमसिंह ने बताया कि दल ने ग्राम पंचायत तारागढ में दौरा कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य, गौरव यात्रा, जागरूकता कार्यक्रम, आमजन का अभियान का सहयोग आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिन स्थानांे पर कमियां नजर आई उन्हें दूर करने के सुझाव भी दिए।
विशेष दल में ये रहे शामिल
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्याें का भौतिक सत्यापन करने आए दल में सरपंच नन्दकिशोर वैष्णव, प्रहलाद त्रिपाठी, जिला संदर्भ व्यक्ति रंगलाल नाहर, ग्राम सेवक मुकेश वर्मा, लिपिक रेखा वैष्णव, राजकुमारी चैहान, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन दिनेश वर्मा शामिल थे। –00–
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान कौशल विकास व आजीविका मिशन के तहत ब्यूटी एण्ड हेयर ड्रेसिंग का कौशल प्रशिक्षण
राजस्थान कौशल विकास व आजीविका मिशन के तहत ब्यूटी एण्ड हेयर ड्रेसिंग का कौशल प्रशिक्षण
ब्यावर, 29 फरवरी। राजस्थान कौशल विकास व आजीविका मिशन के तहत आर्यमा सेवा समिति द्वारा महिलाओं के लिए स्वरोजगार कौशल विकास हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि बैसिक ब्यूटी एण्ड हेयर डेªसिंग प्रशिक्षण का आयोजन निखार ब्यूटी पाॅर्लर पर किया गया, यहां प्रशिक्षक सीता यादव ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को आधुनिक मशीनों के माध्यम से हेयर ड्रेसिंग आदि जानकारी दी। संस्थाध्यक्ष बलवन्त भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थी महिलाओं द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की थीम पर रैली भी निकाली गई। –00–

सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 3 मार्च को
ब्यावर, 29 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आगामी 3 मार्च को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। –00–
विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र
अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे
ब्यावर, 29 फरवरी। विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 31 मार्च 2016 तक अवकाश के दिनों (होली के अवकाश को छोड़कर) में भी खुले रहेंगे। विद्युत बिलों के संग्रहण का कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चैधरी ने दी। –00–

error: Content is protected !!