राज्य बजट से युवाओं और छात्रों को सबसे ज्यादा निराशा- लोरोली

noratram loroli
noratram loroli
डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इण्डिया ( डीएएसएफआई) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व छात्र नेता नोरतराम लोरोली ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व्दारा जारी राज्य बजट को युवाओं की उम्मीद तोड़ने वाला बताया .

लोरोली ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नये अवसरों की उम्मीद थी,युवाओं को उम्मीद थी कि नई भर्तियों का ऐलान किया जायेगा. मगर बजट में एक भी नई भर्ती का एेलान नही हुआ तथा छात्र वर्ग के लिए केवल राज्य की लैपटॉप योजना का नाम लिया जो पूर्व में संचालित है. इस बजट से सबसे ज्यादा निराशा युवा,बेरोजगार एंव छात्रों को हुई है. जबकि सरकार 15लांख नौकरी के वादे पर बनाई थी.

error: Content is protected !!