
लोरोली ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नये अवसरों की उम्मीद थी,युवाओं को उम्मीद थी कि नई भर्तियों का ऐलान किया जायेगा. मगर बजट में एक भी नई भर्ती का एेलान नही हुआ तथा छात्र वर्ग के लिए केवल राज्य की लैपटॉप योजना का नाम लिया जो पूर्व में संचालित है. इस बजट से सबसे ज्यादा निराशा युवा,बेरोजगार एंव छात्रों को हुई है. जबकि सरकार 15लांख नौकरी के वादे पर बनाई थी.