जिले में घरेलू गैस एजेंसियों का विस्तार होगा

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के कई शहरों और कस्बों में घरेलू उपयोग में आने वाली गैस के लिये नई गैस एजेंसियों का विस्तार किया जाएगा। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि लम्बे समय राजसमन्द जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से सांसद राठौड़ के समक्ष यह शिकायत और माँग आ रही थी की गैस की बढ़ती खपत की वजह से पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही हे और इस कारण आम जनता को भारी कठिनाई आ रही हे। सम्बंधित विभाग से राठौड़ ने समस्या के समाधान हेतु खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग से लगातार संपर्क बनाए रखा था। राठौड़ ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय जयपुर को एक प्रस्ताव बना कर भेजा जिसमे दस स्थानों को चिन्हित किया हे जिसमे केलवा, कुंवारिया, सरदारगढ़, देलवाड़ा, चारभुजा, गिलूण्ड, बरार, कोठारिया, कुंवाथल, कुरज में गैस एजेंसियों का विस्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!