विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के संरक्षक नरसिंगाराम जीनगर ने ग्राम पंचायत धणाउ के निषक्तजन महेषाराम पुत्र पंजूराम मेघवाल को ग्रामसेवक द्वारा जानबूझकर इंदिरा आवास योजना, महानरेगा में रोजगार व शौचालय से वंचित रखने पर खेद व्यक्त किया एवं जिला प्रषासन से मांग की है कि निषक्तजन महेषाराम मेघवाल को इंदिरा आवास, मनरेगा में रोजगार तथा शौचालय की सुविधा षिघ्र दिलाई जावें।
संरक्षक
विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान
बाड़मेर