बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी रैलीगेयेर फिनवेस्ट लिमिटेड सुरक्षित प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय डिबेंचर्स सार्वजनिक निर्गम से पांच सौ करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी के निदेशक एवं मुख्य संचालन अधिकारी विनीत सक्सेना ने पत्रकारों को आज यहां यह जानकारी दी।
सक्सेना ने बताया कि निर्गम से सुरक्षित प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडीएस)प्रत्येक एक हजार रुपए फेस वैल्यू के होंगे। उन्होंने बताया कि इससे एनसीडीएस से ढाई सौ करोड़ रुपए तथा ढाई सौ करोड़ रपपए रिटेन ओवर सबस्क्रिप्शन के विकल्प के साथ अतिरिक्त एनसीडीएस के साथ सकल पांच सौ करोड़ रुपए की राशि जुटाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह निर्गम 14 सितम्बर को खुलेगा और आगामी 27 सितम्बर को बंद होगा। इसके लिए एनसीडीएस आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे।