बजट के चालु सत्र में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सांसद राठौड़ की ख़ास मुलाक़ात
राजसमन्द में नए सेरेमिक उद्योग की कवायद
राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने केंद्रीय पेट्रोलिम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाक़ात करके राजसमन्द को गैस पाइप लाइन से जोड़ने की माँग की हे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ ने बजट के चालु सत्र में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से व्यक्तिगत रूप से मुलाक़ात की। इस दौरान सांसद राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री प्रधान को राजसमन्द में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध खनिजों की जानकारी दी। राठौड़ ने कहा कि राजसमन्द विश्व विख्यात मार्बल उद्योग की सबसे बड़ी मंडी हे जँहा मार्बल एंव मिनरल्स के बड़े भण्डार हे और सरकार का राजसमन्द के निकटवर्ती जिले भीलवाड़ा से गैस पाइप लाइन निकलने का प्रावधान हे अगर ये पाइप लाइन राजसमन्द से होकर गुजरती हे तो राजसमन्द के मार्बल उद्योग को प्राण वायु मिल जाएगी। राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में सेरेमिक उद्योग में काम आने वाला कच्चा माल राजसमन्द से बाहर भेज जाता हे जिससे ट्रांसपोटेशन बढ़ जाता हे अगर गैस पाइप लाइन राजसमन्द से होकर गुजरती हे तो राजसमन्द में सेरेमिक उद्योग की संभावनाओं को बढ़ावा मिल सकता हे और कम खर्चे में सस्ते सेरेमिक टाइल्स और अन्य उत्पादन की उपलब्धता हो सकती हे। साथ ही मार्बल उद्योग पर छाए मंदी के बादल भी छट जाएंगे और सबसे बड़ा फायदा बेरोजगारों को एक नये रोजगार का अवसर प्रदान होगा। मुलाक़ात के दौरान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सांसद राठौड़ से तथ्यात्मक रूप से सहमत नजर आये और जल्दी ही किसी ठोस नतीजे पर पहुँचने का विश्वास व्यक्त किया।