वर्षों से क्षतिग्रस्त जीएलआरों की सुध नहीं ले रहा जलदाय विभाग

IMG-20160322-WA0009फलसूंड 23 मार्च (जी. जोधा) क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों में स्थित जलदाय विभाग के जीएलआर विगत दस वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं| एक जीएलआर की छत टूटी हुई है जगह जगह से डैमेज,इनलेट पाईप भी टूटे हुए हैं वहीं दूसरी जीएलआर क्षतिग्रस्त होने से सरिये निकल गए है| पशु खेली भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं |जर्जर हो चुकी दोनों जीएलआरों में पानी की सप्लाई तो जलदाय विभाग ने बंद कर दी | लेकिन उसकी मरम्मत को लेकर विभाग कोई रूचि नहीं दिखा रहा| ग्रामीणों का दिनों दिन जलदाय विभाग के खिलाफ रोष बढता ही जा रहा है |दूसरी ओर अधिकारियों द्वारा फील्ड में भ्रमण कर सुध नहीं लेने के कारण अनेकों जगह जीएलआर व पशु खेलिया सूखी पडी है| ग्रामीण मंहगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर हो |
सूचना के बाद भी विभाग नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त दोनों जीएलआरो को लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूरी में एक हजार से पन्द्रह सौ रुपये देकर पानी का टैंकर डलवाना पड़ रहा है |ग्रामीणों ने बताया कि गांव में क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत को लेकर जलदाय विभाग के एईएन व जेईएन को मौके पर ले जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते ग्रामीणों में जलदाय विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है |

error: Content is protected !!