फलसूंड26 मार्च (जी. जोधा) क्षेत्र के मानासर पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार को पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया |
यहाँ मानासर फांटा पर जलदाय विभाग का पंपिंग स्टेशन बना हुआ है जहाँ से मानासर,गोविन्द्रों की ढाणी,नगसिंह की ढाणी, रावतपुरा, अचलसिंह का नाडा आदि के लिए सप्लाई दी जाती है| पिछले कुछ समय से समय पर सप्लाई नहीं देने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर लगभग 60 ,70 ग्रामीणों ने पंपिंग रूम पर धरना दिया | जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो कोई कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं मिला व पंपिंग रूम के ताला लगा हुआ पाया| वहां बना हुआ बडा हौज जिससे जलापूर्ति की जाती है वह पूरा पानी से भरा होने के बावजूद आगे सप्लाई नहीं दी जा रही है जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है |अधिकारियों व कर्मचारियों से सम्पर्क करने पर कोई संतोषप्रद जबाब नही मिला|
पंपिंग रूम के पास बने जीएलआर का कनेक्शन भी काटा हुआ है और न ही वहां किसी प्रकार का नल लगा है जिससे कोई पानी पी सके या फिर कोई घडा भी भर सके|
रावतपुरा व अचलसिंह नाडा के कनेक्शन भी काटे
ग्रामीणों ने बताया कि आज से लगभग 20 साल पहले यहां रावतपुरा में जलदाय विभाग ने जीएलआर बनाया था जिसमें एक साल पहले तो लगभग पानी आता रहता था पर काफी समय से पानी नहीं आ रहा है तथा वहां बनी पशु खेली के तो पाईप ही नही लगे हुए है| ऐसे में मवेशी इधर उधर भटकते रहते है| ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले विभाग के कर्मचारियों ने इस जीएलआर का कनेक्शन ही काट दिया |
इसी प्रकार जानकारी मिली है कि अचलसिंह नाडा व श्मशान घाट पर भी एक टांके में जलदाय विभाग ने लगभग 15 साल पहले कनेक्शन किया था उसको भी एक सप्ताह पहले विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया|
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी से जल्दी पानी की नियमित सप्लाई व काटे गये कनेक्शन नहीं जोडे गये तो वे जन आंदोलन करेंगे |
