बाड़मेर / ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने रंगो का त्यौहार गरीब बच्चों के साथ मिलकर , नेहरु नगर कच्ची बस्ती के कमज़ोर वर्ग के बच्चों के साथ मिलकर होली की खुशियां बांटी ,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्र प्रकश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,पररषद दिलीप सिंह गोगादेव ,रमेश कड़वासरा ,अमित बोहरा ,रतन भवानी ,पार्षद सुशीला कुमारी ,ने मिलकर नेहरु नगर भील बस्ती और लुहार बस्ती के छोटे छोटे बच्चों के साथ होली की खुशिया बांटी ,ग्रुप मेम्बर्स ने बच्चों को मिठाई वितरण कर उनका मुंह मीठा करवाया ,ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्र प्रकश पुरोहित ने इस अवसर पर कहा की त्यौहार बच्चों के साथ मानाने से असीम आनंद मिलता हैं ,इन बच्चों के साथ होली की खुशियां बाँट ग्रुप ने सराहनीय प्रयास किया,ग्रुप ऐसे कार्यक्रम निरन्तर करता रहेगा ,
शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की केंडल जला के
ग्रुप फॉर पीपुल्स ने तेईस मार्च को शहीद दिवस की शाम को स्वामी विवेकानंद सर्किल पर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को मोमबत्तियां जला और मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप सदस्य चन्दन सिंह भर्ती ,अनिल सुखनी ,इंद्र प्रकश पुरोहित ,मदन बारूपाल ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,नरेंद्र खत्री ,अमित बोहरा ,जय माली ,छोटू सिंह पंवार ,शाहिद हुसैन,दिलीप सिंह गोगादेव ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने शहीदों को श्रद्धांजलि आप[आईटी की ,व्ही बाड़मेर के कई नागरिकों ने सर्किल पहुँच केंडल जला आज़ादी के दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।