बच्चों और महिलाओं के लिए हाबी क्लासेज प्रारंभ

badmer newsबाड़मेर, 15 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम के पीछे महावीर नगर मंे बच्चांे एवं महिलाआंे के लिए रिच हाबी क्लासेज प्रारंभ की गई है।कई बच्चे परीक्षाओं के बाद हॉबी क्लासेस से जुड़ कर नृत्य ,चित्रकारी ,आदि सीख रहे हैं ,

हाबी क्लासेज संचालक श्रीमती उषा पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर में मर्तबा एक ही स्थान पर ड्रांइग, पेंटिंग, कुकिंग, कलरिंग, मेहंदी, एम्ब्रोडडरी एवं क्लासिकल डांस सिखाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर के बच्चांे एवं महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण काफी फायदेमंद साबित होगा। पिछले तीन साल से बच्चांे एवं महिलाआंे के लिए इस तरह की क्लासेज संचालित की जा रही है। परीक्षा के तनाव से मुक्त होने के बाद जो बच्चे कुछ नया सीखना चाहते है उनके लिए इस तरह की क्लासेज काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

chandan singh bhati

error: Content is protected !!