बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान

चमक उठी संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा
DSC_0497IMG_20160403_114011बाड़मेर / ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल चौहटन चौराहे पर बने डॉ भीम राव अम्बेडकर सर्किल को गुलजार कर दिया ,ग्रुप कार्यकर्ताओं ने रविवार प्रातःसात बजे अम्बेडकर सर्किल से श्रमदान आरम्भ किया ,कंटीली झाड़ियो और शराब बीयर की बोतलों से अटे सर्किल को पांच घंटे के श्रमदान में महका दिया , प्रतिमाओ की सफाई, रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,
ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में चौहटन मार्ग पर स्थित पूर्व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया , प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया , डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया,सर्किल के बाहर तथा अंदर उगी झाड़ियो को काट कर पूर्ण सफाई की ,

विधायक जैन ने सराहा ग्रुप के कार्यो को
विधायक मेवाराम जैन रविवार प्रातः अम्बेडकर सर्किल पर अपने साथियो मूलाराम मेघवाल आदि के साथ श्रमदान में योगदान के लिए पहुंचे ,उन्होंने झाड़ू लगा सफाई भी की ,विधायक ने ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स युवाओं के लिए आदर्श स्थापित कर रहा हैं ,इनके अनुकरणीय कार्य लोगो में घर करते जा रहे हैं।युवा सकारात्मक सोच के साथ बाड़मेर शहर के विकास के लिए जिस तरह आगे आये वो मिशाल हैं , उन्होंने कहा की अम्बेडकर सर्किल को विकसित करने में पूरा योगदान और सहयोग करेंगे ग्रुप को , ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,

जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे का रूप निखर आया ,अम्बेडकर की प्रतिमा का रंग रोगन होने से चौराहे की रौनक लौट आई। कार्यकर्ताओ ने चौराहे की बाहरी दीवारों का भी पूरा रंग रोगन किया जिससे अम्बेडकर सर्किल की सूरत ही बदल गयी

विधायक
ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन अचानक पहुंचे ,उन्होंने सर्किल में में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,समाज सेवी और मेघवाल समाज के प्रतिनिधि के रूप में मूलाराम मेघवाल ने भी अपना योगदान दिया

पौधरोपण करेगा ग्रुप
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले अम्बेडकर सर्किल का हाल बदहाल दिखा ,शराबियो की ऐशगाह में तब्दील हुए इस चौराहे की देख रेख ग्रुप ने करने का निर्णय लिया ,ग्रुप सदस्य अगले सप्ताह सर्किल में व्यापक पौधरोपण कर इसे विकसित करेंगे ,और नगर परिषद से यहाँ फॉउंटेन फव्वारे लगाने की मांग करेंगे ,

यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स,नगर परिषद बाड़मेर नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर और जय नारायण व्यास फॉर्मेसी कॉलेज के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप अध्यक्ष अखेदान बारहट ,वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,मदन बारूपाल ,पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित ,रमेश सिंह इन्दा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण ,दिग्विजय सिंह चुली ,छोटू सिंह पंवार ,ठाकराराम मेघवाल, दलपत सिंह चौहान ,लूणकरण नाहटा ,जय माली ,जय श्री खत्री सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया ,दलपत सिंह चौहान ,नन्हे बालक सवाई सिंह राठोड ने भी सर्किल सफाई में अपना योगदान दिया ,श्रमदान में भाग लेने झिझनियाली से बाड़मेर आये ,नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति ने श्रमदान में अपना पूरा सहयोग दिया।

पिता पुत्र ने पुनीत कार्य में साथ साथ योगदान दिया
आज के श्रमदान में ग्रुप सदस्य दुरजन सिंह गड़ीसर और उनके दस वर्षीय पुत्र सवाई सिंह राठोड ने जमकर श्रमदान कर पसीना बहाया ,सवाई सिंह ने बताया की उसे उनके पिता जी अच्छे कार्य करने को प्रेरित करते हैं ,

error: Content is protected !!