सैकड़ों महिलाओं ने सूरज डोरा पर्व मनाया हर्षोल्लास से

सूरज भगवान की पूजा कर पतियों की लम्बी आयु के लिए मांगी दुआ
IMG_0805IMG_0812बाड़मेर 03 अप्रैल 2016 / जटिया समाज की सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने प्रतिवर्ष की भांति सूरज डोरा पर्व षितला सप्तमी के बाद प्रथम रविवार को अपने पतियों की लम्बी आयु की कामना में आज सूरजवार को वृत रखकर दोपहर सज धज कर कलष में जल भरकर बर्तन में अनाज, पुष्प, अगरबती व सिंदुर लेकर पूर्व पार्षद मंजू देवी फुलवारिया के आवास के सामने स्थित खेजड़ी के पावन वृक्ष को तिलक लगाकार जलाभिषेक पुष्प चढाकर सूरज भगवान की पूजा अर्चना कर अपने पतियों की लम्बी आयु के लिए दुआ मांगी।
पूजा स्थल पर समाज की महिलाओं ने अलग-अलग झुण्ड बनाकर प्राचीन मान्यता अनुसार कथावाचक कर सूरज डोरा पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। उपस्थित महिलाओं ने इस पर्व पर एक दूसरे को बधाईयां दी। सांयकाल में तैयार व्यजन प्रसादी का सूरज भगवान को भोग चढाकर अपने पतियों से आर्षीवाद लेकर उनके साथ भोजन कर वृत समापन किया।

मंजू देवी फुलवारिया
पूर्व पार्षद वार्ड न. 13
बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!