अम्बेडकर जयंति समारोह में आयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम

अम्बेडकर जयंति पर निबंध प्रतियोगिता 10 को
ambedkarबाड़मेर / डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंति के अवसर पर 5 दिवसीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह समिति के प्रभारी सवाई मेघवाल ने बताया कि अम्बेडकर जयंति समारोह समिति द्वारा 10 अप्रेल को प्रातः 11 से 12ः30 बजे तक बाबा साहेब की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तर पर किया जा रहा है जिसमें प्रथम कक्षा छ से आठ व द्वितीय नवमीं से बारहवीं के विद्यार्थी भाग लेगें। यह प्रतियोगिताएं तरूण सीनीयर सैकण्डरी विद्यालय मंसुरीया कॉलोनी व जटिया समाज के हनुमान मंदिर में आयोजित होगी। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रेल होगी। वहीं 11 अप्रेल को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक युवा 10 अप्रेल तक अपना नाम समिति के सदस्यों के पास लिखवा सकते है। वहीं 12 अप्रेल को नगर परिषद बाड़मेर में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं 13 अप्रेल जयंति की पूर्व संध्या पर सांय 7 बजे अम्बेडकर सर्किल पर केक काटकर आतिशबाजी कि जायेगी। वहीं 14 अप्रेल को बाबा साहेब की आदमकत प्रतिमा पर जनसमु द्वारा मार्ल्यापण कर विशाल जन जागरण रैली निकाली जायेगी। जो शहर के रेल्वे फाटक, जटिया समाज के हनुमान मंदिर, रेल्वे स्टेशन, टाउन हॉल, इंदिरा गांधी सर्किल से होते हुए न्यू अम्बेडकर सर्किल पर विसर्जित होगी। वहीं दोपहर 12 बजे मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस दौरान जिले भर में प्रथम स्थान पर रहे अनुसूचित जाति/जनजाति की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए कौर कमेटी की बैठक संयोजक ताराचंद गोंसाई की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न कमेटियां बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारीयां सौंपी गई। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल, ताराचंद जाटोल, केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, बाबूलाल गर्ग, चंदन जाटोल, सुरेश जाटोल, प्रेम परिहार, राकेश् कुलदीप सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ताराचंद गोंसाई
संयोजक
मो.9660088838

error: Content is protected !!