बोलेरो पलटने से एक की मौत

falsund newsफलसूंड (जी. जोधा) क्षेत्र के भीखोडाई कस्बे के पास एक बोलेरे के अनियंत्रित होकर पलटी खाने से बांधेवा निवासी सवाईसिंह पुत्र बींजराजसिंह उम्र 50वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच गंभीर रूप से घायल हो गए | घायलों को 108 से फलसूंड सी एस सी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया |घायलों में दो महिलाए थी | सूचना मिलने पर फलसूंड थानाधिकारी गिरधरसिंह राठौड मौके पर पहुंचे|

error: Content is protected !!