आदर्श विद्या मंदिर का नवीन सत्रारम्भ

IMG-20160416-WA0012फलसूंड (जी. जोधा) फलसूंड स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक की नया सत्र 2016-2017 शनिवार को यग्य के साथ शुरू किया गया |
शनिवार को प्रातः पण्डित श्री कपिल गौतम के सानिध्य में विद्या मंदिर प्रांगण में यग्य का आयोजन कर नये सत्र की शुरुआत की गई |इस अवसर पर नवीन प्रवेश हेतु आये भैया-बहिनों के तिलक लगाकर स्वागत किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भंवरलाल जी ने बताया कि नवीन प्रवेश हेतु कक्षा अरूण से दशमी तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | विद्या मंदिर के आचार्यों एवं भैया-बहिनों ने मन्त्रोंच्चारण के साथ यग्य में आहुतियां देकर मंगल कामना की |

error: Content is protected !!