भाजयुमो ने ग्रामोदय से भारत उदय योजना का प्रसार-प्रचार किया

falsund news– गोपालसिंह जोधा- फलसूंड -भाजयुमो पदाधिकारियों ने ग्रामोदय से भारत उदय योजना का प्रसार प्रचार किया।भारतीय जनता युवा मोर्चा के साकड़ा मण्डल अध्यक्ष भूरदान कजोई, जिला उपाध्यक्ष हजारीराम प्रजापत व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आनन्दकंवर ने ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी मे जनसंपर्क कर केन्द्र व राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।श्री कजोई ने ग्रामीणों को बताया की आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के सहुमुखी विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू कि है जिनमें सबसे अधिक ध्यान गांव व गरीब पर दिया हैं।केन्द्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विधुतिकरण योजना द्वारा 2018 तक प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने लक्ष्य रखा हैं जो काम बहुत ही तीव्र गति से हो रहा हैं, ये योजना गरीबों व सुदूर ढाणियों मे बसे लोगों के लिए वरदान साबित हुई और जहाँ पिछले 70 साल से बिजली नहीं पहुची तथा अब भी कई वर्षों तक लोगों को लाईट की सुविधा मिलने की उम्मीद भी नहीं थी ,उनके घरों में आज बल्ब जल रहे हैं। वे लोग दिल से इस योजना का बखान कर रहे व कह रहे कि मोदी सरकार ने ये योजना नहीं बनाई होती तो हमारी पीढी तक तो लाईट नहीं आती।इस प्रकार प्रधानमंत्री जनधन योजना,भामाशाह,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा ,तथा सभी सब्सिडी यो का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खातो मे कर गरीब को उनके हक का एक एक पैसा उन तक सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं।स्वामी जी की ढाणी के ग्रामीणों ने पंडित दीनदयाल योजना मे पुरी पंचायत के इतने कम समय मे विधुतीकरण के लिए योजना की प्रशंसा की।जनसंपर्क में पूर्व सरपंच भगवान सिहं,पूर्व वार्ड पंच दुर्गपुरी,पुर्व सैनिक राणसिहं खालत,गुलाबसिहं,पेंपसिहं,लालूराम सियाग,जालमपुरी,पेहपसिहं कानासरिया,चूनाराम माचरा,रावलपुरी तथा धनाराम सूथार,व कई ग्रामीण उपस्थित थे।

पदमपुरा,दांतल- भाजयूमो के भूरदान ,विक्रम सिहं दांतल, हजारीराम,नेपालसिहं राजपुरोहित व घमडाराम आदि ने पदमपुरा,सोहनपुरा,बागथल,भूरासर,गड़ेली कुंआ,सांगाबेरा,दांतल,आदि गांवो मे जनसंपर्क कर ग्राम उदय भारत उदय व केन्द्र,राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!