भील समुदाय ने किया कुरीतियां मिटाने पर विचार

DSCN0076बारां । शाहाबाद ब्लॉक के 17 गाँवो के भील समुदाय के करीब 100 लोगो ने एक बैठक शनिवार को मामोनी में की । जिसमें समाज की कुरीतियों व् सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर विचार किया गया । बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि राजस्थान सरकार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने 30. 9 . 2005 के आदेश में लिखा है क्या राज्य सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है की राजस्थान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो बीपीएल परिवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओ को बारां जिले की शाहाबाद व् किशनगंज तहसील में निवास करने वाले भील परिवारो के व्यक्तियो को भी उपलब्ध करवाया जावे । यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा । उसके बाद भी इनको राशन के अलावा अन्य कोई सा भी लाभ नही मिल रहा है । इस कारण यह समुदाय काफी पिछड़ा हुआ है । इसको लेकर जिला प्रसाशन से लाभ देने की मांग की जावेगी । बैठक में गुडरमाल निवासी बीर सिंह ने कहा की हमारे बच्चे पढ़े लिखे होने के बावजूद भी सरकारी नोकरिया नही मिल रही है, हमारे एस टी आरक्षण का लाभ अन्य जातियो को मिल रहा है, बच्चों के छात्रावास की सुविधाये नही है । भील समुदाय ने सहरिया के समान लाभ देने की मांग रखी । इसके लिए उन्होंने समाज को संगठित होने का आवाहन किया । बैठक में पुरमपुर, धनसुरी, दोहा, अमखोह, ब्लारपुर, गुडरवाल, महुआ खेड़ी, बेहट, हटरीखेड़ा, संगेसवर, आदि गाँवो के लोग उपस्थित थे ।

फ़िरोज़ खान
बारां

error: Content is protected !!