किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान में छात्र-छात्राओं का हुजुम उमड़ पड़ा

badmer newsकिसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवंतसिंह चैधरी ने बताया कि संस्थान में चल रहा निःषुल्क कोचिंग क्लासेज में छात्र-छात्राओं का हुजुम उमड़ पड़ा। विद्यार्थियों मंे उत्साह देखते ही बन रहा है। भीषण गर्मी होते हुए भी छात्र छात्राएं कठोर परिश्रम कर रहे हैं। महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व कुलपति गंगाराम चैधरी ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई मुकाबला नहीं हैं। कठिन परिस्थतियों में रहकर स्व अध्ययन करना, सही विषय का चयन करना, उद्ेष्य निर्धारित करना, खुद पर विष्वास रखना, दूसरे के प्रतिस्पर्धा में रहना, मध्यम रास्ते न अपनाकर जीवन में अनुषासित रहकर बड़े मुकाम प्राप्त किये जा सकते हैं। अध्ययन में कभी भी तनाव में नहीं रहे, खुष होकर अध्ययन करें यही आपको सफलता दिलाएगी। चैधरी ने बताया कि दिनंाक 08 मई 2016 रविवार को सुबह नौ बजे यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी तथा भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी भैराराम चैधरी इस समर क्लासेज को सम्बोधित करेंगें तथा छात्र-छात्राऐं इनके व्याख्यान का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

बलवन्तसिंह चैधरी
अध्यक्ष
किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान, बाड़मेर

error: Content is protected !!