गोपालसिंह जोधा
अजमेरनामा/फलसूण्ड उप तहसील के आस-पास के लिए अवैध वाहनों का संचालन फिर शुरू हो गया है। वाहन चालक दबी आवाज में सवारियों को कम किराए में ले जाने का लालच देकर क्षमता से अधिक सवारी ठूंस रहे हैं। शादी का सीजन होने से सवारियां वाहनों के ऊपर व पायदान पर लटक कर जान जोखिम में डाल यात्रा कर रही है।
कुछ छत पर तो कुछ पायदान पर
फलसूण्ड से पोकरण, जोधपुर के मध्य चलने वाले वाहनों में ऊपर-नीचे सवारियां भरी जाती है। अधिकांश सवारियां पायदान पर लटक कर यात्रा करती हैं। सवारी को कम पैसे का लालच व जल्दी पहुंचाने के चक्कर में ये वाहन तेज गति से चलते है, जिससे यात्रियों को हरदम दुर्घटना की आशंका रहती है।
वक्त के साथ सख्ती छू मंतर
जब भी बड़ा हादसा होता है तो कुछ समय तक प्रशासन सख्ती दिखाता है और अवैध वाहनों की धरपकड़ की जाती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, जिम्मेवार पुराने ढर्रे पर लौट आते हैं। इससे अवैध वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और वे बेखौफ होकर सवारियों का अवैध परिवहन करते हैं।
रोडवेज का राजस्व घटा
पोकरण, बाड़मेर रूट पर अवैध वाहनों के कारण रोडवेज को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही यात्रियों की जान भी जोखिम में रहती है। नवम्बर माह में पुलिस व परिवहन विभाग ने सख्ती की तो इस रूट पर रोडवेज बसों की संख्या 1 से बढ़ाकर 8 कर दी गई। इससे रोडवेज का राजस्व तीन गुणा तक बढ़ गया था, लेकिन वर्तमान में रोडवेज को फिर से राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब रोडवेज बसों की संख्या घटाने पर विचार कर रही है।
कम किराए का लालच
अवैध वाहन चालक सवारी को कम किराए व कम समय में पहुंचाने का लालच देकर फंसाते हैं और अपने वाहन में बिठा लेते हैं। सवारी भी चंद पैसे बचाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देती है।
समय रहते इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है तो कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है तथा लोगों को अपनी जान गंवानी पड सकती है |