अस्पताल में बनाई धर्मशाला सुविधाओं के अभाव में खाली पड़ी

falsund newsगोपालसिंह जोधा
अजमेरनामा/फलसूंड कस्बे के अस्पताल मे करोड़ो रुपये खर्च कर घर्मशाला बनाई गई मगर पूरी होने के बाद भी वह क्या काम की धर्मशाला में बिजली, पंखे व अन्य सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, लेकिन फिर भी मुहैया नहीं हो पा रही है। वाबजूद इसके परिजन अस्पातल में ठहरने के लिए जगह तलाशते नजर आ रहे हैं। कोई अस्पताल के बाहर किसी पेड़ के नीचे तो कोई अस्पताल के किसी कौने में लेटा दिखाई पड़ रहा है। जबकि परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला पूरी तरह तैयार है।

अस्पताल में करते हैं गंदगी

परिजनों के लिए ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था नहीं होने के कारण ये अभी अस्पातल में ही ठहरते हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में ही खाना खाते है व वहीं पर गंदगी फैलाते हैं। उनके लिए ठहरने के लिए धर्मशाला की सुविधा मिलने लगेगी तो अस्पताल में कुछ हद तक सफाई देखने को मिल सकेगी। साथ ही अस्पताल में जगह-जगह परिजन सोए व बैठे मिलते हैं जिससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ रहती है।

error: Content is protected !!