पांचाल महासभा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित के परिवार से मिला

16may2-गायब धनराज की रिपोर्ट बदलने का लगाया पुलिस पर आरोप
फ़िरोज़ खान बIरां, ( राजस्थान )। अखिल भारतीय विष्वकर्मा पांचाल महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को देवपुरा अंता पहुंचकर पीड़ित पांचाल परिवार से मिला तथा न्याय दिलाने के लिए संघर्श करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में षामिल पांचाल राश्ट्रीय महासभा के संगठन मंत्री एवं कांग्रसे सेवादल के प्रदेष संगठन मंत्री जगदीष पांचाल, सेवादल के जिला संगठक राधेष्याम अग्रवाल, संगठन मंत्री रामदयाल पांचाल, जिलाध्यक्ष मूलचंद पांचाल, ब्लाॅक अध्यक्ष रामप्रताप पांचाल ने जारी बयान में कहा कि 21 अप्रेल 2016 को देवपुरा निवासी धनराज पांचाल को घर से ही उसकी पत्नी के सामने सोरखंड निवासी ष्याम गालव गाली-गलौच कर अपने साथ ले गया। रास्ते में ष्याम ने धनराज से कोटा धान मंडी में माल बेचने की पर्ची छीन ली और धनराज को गायब कर दिया। इसके बाद 25 अप्रेल को धनराज से छीनी गई पर्चियों के आधार पर ष्याम का भतीजा देवराज कोटा जाकर आढ़तिये से 76 हजार रूपए की राषि ले आया। लगातार चार दिन तक धनराज के घर पर नहीं आने से परिवार वाले चिंतित हो उठे और धनराज की तलाष करते रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर उन्होंने 26 अप्रेल को अंता थाने में धनराज की गुमषुदगी का मामला आरोपी के खिलाफ नामजद दर्ज कराया दिया। जहां तीन दिन तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर 28 अप्रेल को एसपी को परिवाद पेष किया। वहीं कोटा जाकर आईजी को भी ज्ञापन दिया गया। परिजनों का कहना है कि 24 दिन बाद भी धनराज का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गायब धनराज की नामजद रिपोर्ट का बदल दिया है। वहीं भाजपा के राजनीतिक दबाव में वह न तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही कर रही है और न ही धनराज का पता लगा पा रही है। महासभा के प्रदेषाध्यक्ष खुषीराम पांचाल ने बताया कि आरोपी को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस धनराज का पता लगाने में अक्षम बनी हुई है। यदि दोशी को पकड़ा नहीं गया तो महासभा द्वारा कांग्रेस के प्रदेष उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल के सहयोग से आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। जिसमें संभाग व जिले के पदाधिकारी धरना देंगे व भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रषासन व सरकार की होगी।

error: Content is protected !!