नीलगरान पंचायत ने स्वागत कर नकवी को सौंपा ज्ञापन

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां ( राजस्थान )।
पंचायत जीमयतुल षब्बाग हिन्द नीलगरान ने सोमवार को राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अबूबकर नकवी के बारां आगमन पर स्वागत कर कब्रिस्तान नीलगरान से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत अध्यक्ष अब्दुल लतीफ व सेकेट्री अब्दुल सलाम ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि स्थानीय वक्फ कमेटी अध्यक्ष द्वारा असामाजिकतत्वांे व भूमाफियाओं से मिलकर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे करवाये जा रहे हंै। मजार के रास्ते में कातले व पत्थर डालकर रास्ता अवरूद्ध कर धार्मिक आस्था को ठेस व पंचायत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ज्ञापन में इसकी मामले की निश्पक्षता से जांच कराकर आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मास्टर इकबाल हुसैन, षरीफ मोहम्मद, अषफाक सफदर, जाकिर मिस्त्री, मुन्ना भाई, इमरान, इरफान, अब्दुल सलाम आदि षामिल थे।

नकवी व मलिक का किया स्वागत
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों ने नवनियुक्त राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अबूबकर नकवी के प्रथम बार बारां आगमन पर स्वागत किया। इस दौरान पिछले 15 वर्शों से वक्फ कमेटियों द्वारा वक्फ जायदादों को खुर्दबुर्द करने, अवैध कब्जे कराने, कब्जे षुदा जमीन पर अवैध तरीके से मकानों की तामीर करवाने, अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने, न्यायालयों में जीते प्रकरणों में कब्जा नहीं लेने, जो मुकदमें लंबित है, उन पर ध्यान नहीं देने आदि मामलों की गंभीरता से जांच कराने एवं दोशी वक्फ कमेटी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का ज्ञापन भी दिया गया। इस पर नकवी ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। स्वागत करने वालों में वक्फ कमेटी अध्यक्ष बुंदू मंसूरी, किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता षुजाउद्दीन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पप्पू नेता, मुस्लिम यूनिटी अध्यक्ष उमर बेल्डर, मोहम्मद अष्फाक, जाकिर रंगरेज, अब्दुल सलाम, लियाकत अली, मोहम्मद असलम, मंसूर अली, डाॅ. अखलाख हाषमी, मोहम्म्द वसीम, रईस अंसारी आदि षामिल थे।

error: Content is protected !!