रातडी में गर्मी के मौसम में वरदान साबित हुई स्वजलधारा

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शुरू हुई पेयजल आपूर्ति
05बाड़मेर / जिले के ग्राम पंचायत भियांड के राजस्व गांव रातडी मे गर्मी के मौसम में स्वजल धारा योजना वरदान साबित हुई। पिछले लम्बे समय से विवादों मंे घिरी स्वजलधारा योजना आखिरकार जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शुरू कर दी गई। स्वजल धारा योजना से रातडी गांव में घर-घर पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिससे इस गर्मी के मौसम में आमजन की हलक तर हो रही है। साथ ही पशुधन की भी प्यास बुझ जाती है। ग्रामीण तुलसीदास गर्ग ने बताया कि स्वजल धारा योजना में 10 प्रतिशत जन सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों मंे जलदाय विभाग की तरह घर-घर जल कनेक्शन देकर जल सप्लाई की जाती है। इससे जन सहयोग से घरों में पानी पहंुचाया जाता है। गर्ग ने बताया कि ग्राम पंचायत भियंाड में कुल सात स्वजल धारा योजना से ट्यूबवेल तैयार कर घर-घर पानी की आपूर्ति की जानी थी लेकिन कुछ समय बाद यह स्कीम बंद हो गई थी। लेकिन फर्म महावीर इन्डस्ट्रीज के माध्यम से जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के निर्देशानुसार पुनः चालू की गई। ग्राम पंचायत भियंाड में रातडी की स्वजल धारा योजना से जलापूर्ति शुरू कर दी गई है। तथा अलसाणियों की ढाणी में यह योजना शीघ्र ही शुरू होने वाली है। इस प्रकार भियंाड के सातों राजस्व गांवों में भी स्वजल धारा योजना से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी। गर्ग ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पहले से ही जलदाय विभाग द्वारा समय पर जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पानी की भारी परेशानियां रहती है ऐसे में इस योजना से जलापूर्ति होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!