ज्ञानानंद महोत्सव में अखिल भारतीय जैन युवा फे डरेशन का अधिवेशन 20 को

WhatsApp-Image-20160519 (1)शीतलनाथ भगवान की नगरी विदिशा में स्वर्ण जयंती शिविर के तहत ज्ञानानंद महोत्सव में 20 मई को अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन मध्यप्रदेश का प्रंातीय सम्मेलन शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में आयोजित होगा, इस शिविर का उदघाटन , श्री संजय दीवान सुरत द्वारा श्री विजय वडज़ात्या ,इन्दौर की अध्यक्षता में एवं श्री ज्ञान चंद जी कोटा के मुख्य अतिथ्य में तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार जी पुटठा मिल भोपाल द्वारा संपन्न होगा। प्रवक्ता डां. एमएल जैन ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण कक्षा, श्रीजी, पूजन विधान के बाद प्रसिद्घ विद्वान डां.पं. हुकुम चंद भारिल्ल जी द्वारा , प्रवचन सार अनुशीलन , गं्रथ प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि आत्म कल्यााण् की दृष्टि से ज्ञान तत्व व ज्ञेय तत्व है, मैं आत्मा ज्ञान तत्व हूं , उन्होंने पूजा का अर्थ बताते हुए कहा कि भगवान किसी को कुछ देते नहीं है , कुछ कर सकते नहीं है, वे तो आत्म स्वभाव में लीन है। उन्होंने अपने प्रवचन में कवि कालीदास की कृति मेघदूत का जैन विद्वानों द्वारा उसका सार एवं विदिशा का उल्लेख , चैत्रवती नदी के किनारे बसी नगरी के रूप में दिया, द्वितीय प्रवचन, बाल ब्र. सुमत प्रकाश जी द्वारा ज्ञान स्वभाव एवं पांच समवाय, विषय पर लौकिक उदाहरण सहित सार गर्भित प्रवचन हुए। श्री मुमुक्षु मंडल कोलकाता , मुमुक्ष मंडल एवं फेडरेशन देहली, मुमुक्षु मंडल मेरठ, संजय दीवान सुरत, द्वारा शिविर में भोजन व्यवस्था में एक एक दिन सहयोग देने की घोषणा की। तो वही खनियाधाना मंडल, व सिरोंज मंडल द्वारा भी कार्य में सहयोग किया जा रहा है। शिविर समिति ने सभी का आभार माना , शिविर में भाग ले रहे बालक ,बालिकाओं द्वारा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जैन युवा फेडरेशन अध्यक्ष चिनमय बड़कुल, व सचिव चिंतन जैन , एवं कोषाध्यक्ष सतेन्द्र लश्करी द्वारा सभी युवा फेडरेशन कार्यकर्ताओं से प्रंातीय सम्मलेन में भाग लेने की अपील की गई है। ज्ञानानंद महोत्सव, स्वर्ण जयंती शिविर का विशेष प्रसारण दूरर्दशन पर भी शाम 4.20 बजे व सुबह 9.20 बजे किया जा रहा है।

error: Content is protected !!