सरहद पर महिलाआंे ने मंगल गीत गाकर परिंडे बांधे

गु्रप फोर पीपुल्स का गांव-गांव परिंडा अभियान
DSC_0132बाड़मेर, 19 मई। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रति गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिले भर मंे मूक पक्षियांे के पेयजल की व्यवस्था के लिए चलाए जा रहे गांव-गांव परिंडा अभियान के तहत गुरूवार को चैहटन ब्लाक के सरहदी गांवांे मंे परिंडें लगाए गए।
चैहटन मंे पाक सीमा से सटे दीपला, नया हाथला, हाथला, झड़पा, साता, सिहानिया, सेड़वा, आलमसर, देवा, नया तल आदि गांवांे की चैपालांे पर स्थित पेड़ांे पर ग्रामीणों एवं ग्रुप कार्यकर्ताआंे ने परिंडें बांधे। एकल,भांडा गांवांे मंे महिलाआंे ने उत्साह एवं मंगलगान के साथ परिंडें बांधे। ग्रामीण क्षेत्रांे मंे भी सघन पेड़ांे पर हजारांे पक्षियांे के आशियाने है। इन पेड़ांे पर सामूहिक रूप से परिंडे लगाए गए। ग्रामीणों एवं महिलाआंे ने नियमित रूप से पानी डालने की जिम्मेदारी ली। गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि गुरूवार को नींबड़ी माताजी मंदिर मंे परिंडें लगाने की शुरूआत की। चैहटन आगोर स्थित ओम बना के मंदिर मंे भी परिंडें लगाए गए। गु्रप की ओर से बाड़मेर, जैसलमेर एवं समदड़ी मंे संयुक्त रूप से परिंडा अभियान चलाया जा रहा है। गु्रप सदस्य दुर्जनसिंह गुड़ीसर, स्वरूपसिंह भाटी, दिग्विजयसिंह चूली, ललित छाजेड़, हितेश मूंदड़ा, महेन्द्रसिंह तेजमालता, ठाकराराम मेघवाल समेत कई कार्यकर्ताआंे ने चैहटन के एक दर्जन से अधिक गांवांे मंे परिंडें लगाए।

error: Content is protected !!