षिक्षा से ही समाज का तरक्की संभवः गोयल

प्रजापति समाज ने किया मंत्री गोयल का स्वागत
ps3फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 21 मई। श्रीदक्ष प्रजापति चैरासी महापंचायत कोटा संभाग की ओर पंचायतीराज मंत्री सुरेंद्र गोयल के हाड़ोति दौरे पर जगह-जगह स्वागत किया गया। बारां में वार्ड पार्शद कृश्णगोविंद प्रजापति द्वारा अग्रवाल सेवा सदन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री गोयल का साफाबंधी व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान बारां विधायक रामपाल मेघवाल, किषनगंज विधायक ललित मीणा, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व उप जिला प्रमुख राजकुमार नागर भी मौजूद थे। समारोह में मंत्री गोयल ने कहा कि प्रजापति समाज विकास में काफी पिछड़ा हुआ है। को बच्चों की षिक्षा पर विषेश ध्यान होगा। तभी समाज की तरक्की संभव है। खासकर मजदूर वर्ग के बच्चों के प्रति समाज को आगे आना होगा। पार्शद प्रजापति ने बताया कि कोटा, झालावाड़, बूंदी व बारां में समाज की ओर से जगह-जगह स्वागतद्वार व होर्डिंग्स लगाए गए थे। संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापति गढ़वाल की अगुवाई में बारां षहर में प्रवेष करने पर स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में किषन प्रजापति, षैलेष प्रजापति, मदन प्रजापति, जमनालाल, चैथमल सिरोहिया, चैथमल वुनारिया, चतुर्भुज नाकेदार, जानकीलाल, रामस्वरूप मिस़्त्री, धनराज, नितेष, नरोत्तम, धर्मेंद्र चंदेल, राजेंद्र बेतेड़िया, रमेष, सत्यनारायण, हीरालाल, ओम चक्रवर्ती, राधेष्याम, मानसिंह, चेतराम व छगन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!