फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) ।21 मई 2016 आज खुशियारा पंचायत, पंचायत समिति शाहबाद में प्रात: 5 बजे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली में सम्मलित रामप्रसाद मीणा, अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद दीनानाथ बब्बल, उपखंड अधिकारी शाहबाद, कैलाश चन्द्र मीणा, तहसीलदार तहसील शाहबाद, मुकुट बिहारी मीणा, सहायक अभियन्ता पीएचईडी शाहबाद, छुटटनलाल मीणा सहायक अभियन्ता पंचायत समिति शाहबाद, धीरज चौरसिया, ब्लॉक कोडिनेटर सरपंच खुशियारा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं खुशियारा गांव के महिला, पुरूष एवं बच्चों ने सर्म्पूण गांव में घूमकर शौचालय निर्माण हेतु प्रेषित किया। ढोल-नगाडे व नारों की गूज से खुशियारा गांव में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सहयोग का भाव देखा गया।
स्वच्छता रैली का समापन गांव के बीच मं स्थित मंदिर के प्रांगण में किया। वहां उपस्थिति जन समूह को अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद ने सम्बोधित करते हुये काह कि घर-घर में र्शाचालय निर्माण व उसका उपयोग होने पर आधी से अधिक बीमारियां स्वत समाप्त हो जाएगी। शौचालय निर्माण व उसका उपयोग न के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है बल्कि हमारी इज्जत के लिए भी आवश्यक है।
अतिरिक्त कलक्टर रामप्रसाद मीणा ने बताया कि ग्रामवासियों को विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहबाद ने शौचालय निर्माण हेतु स्वीक्रतियां जारी करने एवं भुगतान सम्बन्धित कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी साथ ही जो खुल में शौच से मुक्त घोषित होने पर उप पंचायत में सफाई कार्मिकों एवं अन्य विकासत्मक कार्यो हेतु प्रथक से अतिरिक्त बजट उपलब्ध हो जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी शाहबाद एवं तहसीलदार शाहबाद ने भी लोगों को स्वाच्छता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि शौचालय निर्माण नहीं कराने पर सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ् से वंचित किया जा सकता है।
रैली की समाप्ति पर राजेश वर्मा, कार्यालय उपखण्ड अधिकारी शाहबाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।