फ़िरोज़ खान बारां, राजस्थान 22 मई । जिले सहित कस्बे में शब् ए बरात रविवार को बड़े अकीदत के साथ मनाई गयी । इस अवसर पर सभी मुस्लिम धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा कर सजाया गया । इस मौके पर विशेष दुआएं की गयी । अहले जमात के ईदगाह कमेठी के सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने बताया कि शब् ए बरात पर अकीदतमंद अपने अपने घरों पर अनेक प्रकार के व्यंजनबनाये और अपने बुजर्गों को याद किया । उनके नाम की फातिहा ख्वानी कर दुआ की । मीठा, हलुआ, खीर, मिठाईयां, अनेक प्रकार के हलवे, ड्राई फुट व् देशी घी मिलाकर बनाये गए । नेकी का दिन इबादत की रात है। शब् ए बरात पर फर्ज नमजो के साथ निफल नमाजे भी अदा की गई । अपने बुजर्गों की कब्रो पर दरूद फातिहा पढ़ी गयी । अकीदत के फूल पेश कर वतन की सलामती व् खुशहाली के लिए दुआ की गयी । समाज से बुराई मिटाने का संकल्प व् अपने गुनाहो से तौबा करने वाले लोगों के लिये यह विशेष मौका होता है । पाक रहो, साफ बनो, का सन्देश वतन की सलामती व् खुशहाली और खेरियत की भी की गयी । कुल मिलाकर एकल व् सामूहिक रूप से अपने पुर्वजो , बुजर्गों को याद करने का दिन भी है शब् ए बरात ।
