राज्यभर में हो रहा हैं सिन्धी बाल संस्कार षिविरों का आयोजन-तीर्थाणी

mahendra teerthaniअजमेर- भारतीय सिन्धु सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाष में प्रत्येक ईकाई द्वारा राज्यभर में सिन्धी बाल संस्कार षिविरों का आयोजन पूज्य सिन्धी पंचायत, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से हो रहा है। उक्त विचार सभा की ओर से धोला भाटा महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में सिन्धी बाल संस्कार षिविर के षुभारम्भ के अवसर पर प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने प्रकट किये।
षिविर प्रभारी अषोक चिबराणी ने बताया कि ईष्टदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से षुभारम्भ किया गया। स्वागत भाषण संयोजक महेष साधवाणी द्वारा किया गया। मंच का संचालन महेष टेकचंदाणी ने किया। षिक्षक प्रकाष मंघनाणी, पूनम छुगाणी, राजकुमार मंघनाणी, विद्या थावाणी ने संस्कार किताब से अध्ययन करवाया। दीदी कौषल्या व भगत घनष्याम ने संगीत की षिक्षा दी। डॉ. हीरानन्द आसवाणी व श्री दौलतराम थदाणी ने योग का अभ्यास करवाया।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि षिविर 29 मई तक सुबह 8 से 10 बजे तक रहेगा, समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व प्रषस्ति पत्र दिये जायेगें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी ने कहा कि षिविर में विद्यार्थियों को किताब दिये गये, जिसमें प्रार्थना, खेलकूद की जानकारी, सिन्धी गीत, लोक गीत-नृत्य, नाटक, योग, कविता, भजन व देष भक्ति के प्रेरणा प्रसंग जोडे गये है।
षिविर में कैलाष टेकवाणी, महेष सुजानाणी, नन्दलाल धनवाणी, प्रदीप साजनाणी, सभा के अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी, पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, जयकिषन हिरवाणी, अनिल आसनाणी हरिकिषन थावाणी सहित पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे।

(महेष टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477

error: Content is protected !!