पत्र लिखकर की चिकित्सक लगाने की मांग

falsund newsफलसूंड भाजयुमो जैसलमेर के जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत ने जिला कलेक्टर जैसलमेर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसून्ड में एक एम ओ,दो एस एम ओ एवं चार एमबीबीएस डॉक्टर के कुल सात पद डॉक्टरो के पद स्वीकृत है परन्तु आज दिनांक तक स्थाई एक डॉक्टर भी नहीं है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन एवं धर्मशाला के भवन का लोकार्पण उदघाटन भी जल्दी ही करवाया जाए कुमावत ने बताया की फलसून्ड क्षेत्र जैसलमेर जिले का सबसे बडा क्षेत्र है वही फलसून्ड से दो स्टेट हाइवे भी गुजरते है एवं गुजरात सहित बाडमेर जालोर सिरोही साचोर इत्यादि जगह से हर वर्ष बाबा रामदेव के पैदल आने वाले श्रद्धालु भी फलसून्ड से ही गुजरते है वही डॉक्टर नही होने से ग्रामिणो को मजबूरन निजी अस्पताल या झोलाछाप के पास जाकर या जोधपुर जाकर इलाज करवाना पडता है जो गरीब जनता के लिये महंगा पडता है वही सरकारी सुविधा से भी वंचित रहना पडता है जिला उपाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि जल्दी से जल्दी फलसून्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रिक्त पडे डॉक्टर के पदों को भरा जाए जिससे ग्रामीणों को सरकार की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सके तथा गरीब जनता को इधर उधर ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़े|

error: Content is protected !!