पॉष मषीन से जिले में हजारों उपभोक्ता राषन से वंचित

उच्चतम न्यायालय के आदेषों की उड़ रही है धज्जियां-भाया

प्रमोद भाया
प्रमोद भाया
बारां 25 मई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का खामियाजा जिले के हजारों राशन उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। जहां पॉश मशीन के कारण इस माह बडी संख्या में राशनधारी राशन से वंचित हो गए। भाया ने कहा कि एक ओर तो उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए है कि राशन वितरण के लिए आधार से जोडने की अनिवार्यता नही रहेगी, लेकिन सरकार ने राशन वितरण को जटिल बना दिया है। आधारकार्ड के साथ भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता व उनके बनने में आ रही परेशानियों के कारण जनता को राशन से वंचित रखा जा रहा है। भाया ने कहा किम गत दिनों उच्चतम न्यायालय द्वारा राशन, गैस कनेक्शन व अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को गैर जरूरी बताकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पॉश मशीन को राशन वितरण के लिए आधार से जोडने के लिए अनिवार्यता कर राशन वितरण को जटिल बना दिया है। उन्होनें कहा कि आधार कार्ड के साथ ही भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता व उसके ब नने में आ रही परेशानियों के कारण जनता को राशन से वंचित रखा जा रहा है। उन्होनें कहा कि तकनीक का राशन वितरण मेें इस्तेमाल उसके इस प्रक्रिया में पारदर्शिता व सरलता को सुनिश्चित करने के लिए होना चाहिए ना कि जनता को राशन से वंचित करने के लिए । उन्होनें कहा कि पॉश मशीन में आ रही तकनीकी परेशानी को लेकर राशन डीलर्स हडताल पर गए थे जिसका आज तक कोई स्थायी समाधान नही निकाला गया। बिना सम्पूर्ण आधारभूत प्रणाली को विकसित किए पॉश मशीन द्वारा राशन वितरण की अनिवार्यता लागू कर सरकार ने ग्रामीण आबादी सहित बडे तबके को राशन से वंचित रखने का रास्ता निकाला है। भाया ने कहा कि गरीब मजदूर जो कठिन परिश्रम करते है उनके फिंगर प्रिंट धुंधले होने के कारण पॉश मशीन पर अंकित नही हो पाते। ऐसे में उन्हें राशन मिलने में समस्या आ रही है। उन्होनें बताया कि कई राशनकार्ड धारियों के राशन पॉश मशीन में नही खुलने से पूरे बारां जिले में हजारों उपभोक्ता राशन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। पूर्व में प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रजिस्टरों की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस बार उसे भी हटाकर गरीबों को उनके हक से वंचित कर दिया गया है। भाया ने पॉश मशीन के संचालन से जुडी समस्त बाधाओं को दुरूस्त करने के साथ ही आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड से राशन वितरण की बाध्यता को समाप्त कर जनता को समय पर राशन सुलभ करवाने तथा पॉश मशीन के साथ अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जिले के वंचित राशनधारियों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।

error: Content is protected !!