छात्र समस्याओ पर की चर्चा

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) ।25 मई 2016 बुधवार को कॉलेज के आजाद पार्र्क में छात्र समस्याओ को लेकर nsui जिलाउपाध्यक्ष धनकुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी ।। बैठक में छात्र समस्याओ और चर्चा की गयी ।। बैठक में प्रमुख समस्याओ में प्र् मुख मुद्दे कॉलेज में पानी की समस्या , छात्रव्रत्ति और स्टाफ की कमी उभर कर आई । धनकुमार मीणा ने बताया की पिछले 3 महीने से कॉलेज में लगातार परीक्षा चल रही हे लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से पानी की कोई उपयुक्त व्यवस्था नही हे । 1 भी पानी का वाटर कूलर पर्याप्त रूप से चालू नही हे जिससे छात्रो को इस गर्मी में पानी की समस्या का भयंकर सामना करना छड़ रहा हे ।। छात्र नेता विशाल नागर और खुशाल सिंह हाडा ने बताया की कॉलेज में पिचले कहि दिनों से प्राचार्य का पद रिक्त और कॉलेज में व्याख्यातो की कमी चल रही हे लेकिन यहा के क्षेत्रीय विधायक और सांसद इस बात और कोई ध्यान नही दे रहे हे ।। इससे छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हे । छात्र नेता विकास मीणा और राकेश गुर्जर ने बताया की अगर छात्रो की मांगो को जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो आगामी दिनों में छात्रो द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा ।। बैठक में मोजुद छात्रो में भँवर सिंह मीणा , सन्दीप सोडाना, पवन मीणा ,उमेश मेहता , जयेश नगर, राजकुमार नागर, कुल्दीप चैधरी, ,,ललित नागर, प्रमोद मीणा, हरीश नागर, पुष्पेन्द्र्र गुर्जर, राहील अंसारी, प्रेम मीणा, हेमन्त मीणा, दिपक, देवा, आदि सेंकडो छात्र मौजूद थे ।

error: Content is protected !!