तीन छात्राओं ने बारां जिले की मैरिट में 8 वा व् 10 वा स्थान प्राप्त किया

IMG-20160528-WA0060फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 28 मई । सीसवाली । सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली की तीन छात्राओं ने बारां जिले की मैरिट में 8 वा व् 10 वा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व् कस्बे का नाम रोशन किया । 12 वीं कला वर्ग में सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय की कोमल पोटर ने 90.60 प्रतिशत, बेबी पोटर, ने 90. 60 प्रतिशत, मुस्कान मंसूरी ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला मैरिट में स्थान प्राप्त कर स्कुल, अध्यापक, माता पिता, व् कस्बे का नाम रोशन किया । इस अवसर पर तीनो बालिकाओं का विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर व् अध्यापक निरंजन मीणा, मुकेश गोचर, कृष्ण गोविन्द शर्मा, हरिप्रकाश मीणा, रामकल्याण नागर, चंद्रप्रकाश सुमन, गिरिराज नागर फैजल खान ने बालिकाओ का तिलक व् माल्यापर्ण कर स्वागत किया । यह तीनो बालिकाएँ गरीब परिवार से है ।इनके माता पिता दैनिक मजदूरी कर अपनी बेटियों को पढ़ा रहे है । वहीँ छात्रा मुस्कान मंसूरी तिसाया गांव की रहने वाली है । और प्रतिदिन गांव से स्कुल के लिये 5 किलोमीटर पैदल चल कर स्कुल आती थी । छात्रा कोमल पोटर का कहना है, की में आगे की पढ़ाई कर प्रशासनिक सेवा में जाना पसंद करुँगी । वही मुस्कान व् बेबी ने अध्यापक बनने की इच्छा रखती है । इन्होंने मेरिट का श्रेय स्कुल, व् अध्यापक तथा माता पिता को दिया है । स्कुल के बाहर आतिश बाजी कर लोगो का मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई । ज्ञात रहे की पुर्व में भी सुभाष स्कुल राजस्थान मेरिट दे चूका है ।

error: Content is protected !!