भाजपाईयों द्वारा गलत बयानबाजी कर उडाया माननीय न्यायालय का मखौल

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां , राजस्थान । 30 मई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वंय की कायरता तथा बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की गलती छुपाने के लिए माननीय न्यायालय के आदेश की झूठी आढ लेकर माननीय न्यायालय का मखोल बनाकर 28 मई 2016 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में ‘‘न्यायालय के आदेश पर हुई थी कार्यवाही’’ वक्तव्य जारी किया गया। फिर भाजपा द्वारा 29 मई 2016 को संशोधित समाचार हेतु प्रेस नोट जारी कर स्वयं स्वीकार किया कि न्यायालय के आदेश पर हुई थी रोगी सेवा केन्द्र खाली करने की कार्यवाही जो समाचार प्रस्तुत हुआ है वह गलत है और गलती के लिए खेद है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा द्वारा राजनैतिक द्वेषतावश राजकीय चिकित्सालय, बारां में कार्यरत रोगी सेवा केंद्र को जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन व प्रमुख चिकित्साधिकारी, बारां पर दबाव बनाकर अवैधानिक कार्यवाही करते हुए हटाया गया।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीना, नगर परिषद सभापति प्रेमशंकर सांखला, प्रधान बारां अजीत सिंह, अटरू अजय सिंह, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बंसल, जिला परिषद सदस्य मनोज चौधरी, मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप मीना, नगर अध्यक्ष धर्मचंद जैन आदि नेताओं ने भाजपा के संवैधानिक पद पर बैठे जिलाध्यक्ष नरेशसिंह सिकरवार, भाजपा मीडिया सेल प्रभारी राजेन्द्र शर्मा (जो कि एक स्थानीय समाचार पत्र के संवाददाता भी है), द्वारा ‘‘न्यायालय के आदेश पर हुई थी कार्यवाही’’ को कानून की जीत बताकर तथ्यहीन एवं निराधार बयानबाजी से माननीय न्यायालय का मखौल बनाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है। भाजपा मीडिया सेल प्रभारी राजेन्द्र शर्मा द्वारा मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के एडवोकेट नरेन्द्र सोमानी व सरकारी अभियोजक तेजेन्द्र शर्मा के हवाले से दिए गए बयान से माननीय न्यायालय की प्रतिष्ठा व गरिमा को धूमिल किया है। भाजपा के नेताओं को माननीय न्यायालय का सम्मान करते हुए तथ्यहीन आधारों पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए जिसका प्रमाण दिनांक 30 मई 2016 को स्वंय भाजपा द्वारा समाचार पत्रां में दिए गए अपने खण्डन में जिला प्रशासन द्वारा रोगी सेवा केन्द्र बारां में कार्यवाही किया जाना बताया है।

इससे स्पष्ट है कि भाजपा की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे व उनके सुपुत्र सांसद दुष्यंत सिंह के दबाव में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अवैधानिक तरीके से राजकीय चिकित्सालय बारां में रोगी सेवा केन्द्र को बेदखल किए जाने का आपराधिक कृत्य किया गया है। भाजपा द्वारा जनता के सामने अपनी गलती को छुपाने के लिए माननीय न्यायालय का नाम लेकर न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुचायां है। जिसका कांग्रेस पार्टी कटु शब्दों में निंदा करती है।

error: Content is protected !!