सांस्कृतिक संध्या का आयोजन दिनांक 11 व 12 जून 2016 को

badmer newsबाड़मेर। 09 जून 2016
ढाट माहेष्वरी पंचायत, बाड़मेर एवं माहेष्वरी सेवा समिति, बाड़मेर के सयुक्त तत्वाधान में महेषोत्सव 2016 सांस्कृतिक संध्या का आयोजन दिनांक 11 व 12 जून 2016 को रखा गया है। इस हेतु समीक्षात्मक बैठक बुधवार रात्री को रखी गई। सेवा समिति अध्यक्ष रमेष शारदा ने बताया कि बैठक में संरक्षकगण खीमपाल राठी, वासुदेव राठी, झामनदास चाण्डक, मुकेष करवा, नरेष केला, कल्याण चाण्डक, भरत शारदा, भवानी शारदा, राजकुमार गीगल, मुकेष चाण्डक, चमन मथराणी, आदि उपस्थित रहे। इस बार कार्यक्रम में कई रोचक प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। जिसमें भाग्यषाली परिवार कौन- ?, गिनीज समाज रिकार्ड, स्मार्ट कपल, मन की बात, नन्हें मुन्हो की मस्ती एवं दर्षक प्रवेष इनामी कुपन इत्यादि, नाच एवं गायन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का अंतिम रिहर्सल आज 10 जून सुबह 10 बजे से 1 बजे तक रखा गया है।

(रमेश शारदा)
अध्यक्ष
माहेष्वरी सेवा समिति बाड़मेर राज.

error: Content is protected !!