बाड़मेर। 11 जून 2016
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर ग्रामीण मण्डल की युवा कार्यकारिणी का विस्तार रावणा राजपूत समाज बाड़मेर ग्रामीण युवा अध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सोहनसिंह दांता को ग्रामीण युवा महामंत्री व महेन्द्रसिंह छापरी की कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। ब्लाॅक युवा अध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी ने बताया कि आगामी होने वाले जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए आवष्यक वोट के लिए चुनाव की घोषणा की। साथ ही बाड़मेर ग्रामीण युवाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों बाद बाड़मेर ग्रामीण मण्डल की बैठक बुलाकर पुरी कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
(भाखरसिंह सोनड़ी)
मण्डल अध्यक्ष
मो. 9950470052